धनबाद: कोयलांचल में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवा इलाके के ईस्ट इंडिया मोड़ के पास अस्पताल के फेंके गए बायोमेडिकल वेस्ट में कई भ्रूण मिले हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जिले में कई अस्पताल और नर्सिंग होम संचालित हैं. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवा इलाके में जीटी रोड के किनारे फेंके गये बायोमेडिकल वेस्ट में भ्रूम मिला है. सोमवार को लोगों ने देखा कि सड़क किनारे फेंके गये प्लास्टिक के थैले में कई मेडिसिन के रैपर आदि के साथ कई भ्रूण हैं. सूचना पाकर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना गोविंदपुर थाना को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई.
इसे भी पढ़ें- पलायन किए मजदूरों की घर वापसी के प्रयास, नेता और प्रत्याशी इन्हें रिझाने की कर रहे कोशिश
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यहां पर इस प्रकार की घटना पहले भी हो चुकी है. इस इलाके से गुजरने पर हमेशा दुर्गंध होते रहती है. सोमवार को भी जब इस प्रकार का मामला सामने आया है तो लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इस दौरान लोगों ने बताया कि अस्पतालों में भ्रूण हत्या को अंजाम दिया जा रहा है, जिसके बाद भ्रूण को सड़क किनारे फेंक दिया जाता है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटना आगे न हो इसके लिए अस्पताल पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए. जिससे कि भविष्य में इस तरह की मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना नहीं हो. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को देने की बात कही है.