धनबाद: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली सस्ती जेनेरिक दवाओं को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से लोगों के बीच जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से पदयात्रा और बाइक रैली निकाली गई.
ये भी पढ़ें- ODF का माखौलः खुले में शौच मुक्त लोहरदगा की जमीनी सच्चाई, पड़ताल में खुली पोल
डॉक्टर मृत्युंजय कुमार की सलाह
डॉ. मृत्युंजय कुमार ने कही कि लोग सस्ती दर की जेनेरिक दवाइयां इस्तेमाल करें. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जागरूक करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर जेनरिक दवाएं खरीदें.
जागरुकता कार्यक्रम पर सवाल
स्वास्थ्य विभाग सस्ती दर पर मिलने वाली प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर जेनेरिक दवाइयों को खरीदने के लिए लोगों को भले ही जागरूक कर रहा हो, लेकिन जन औषधि केंद्रों पर कई सवाल भी उठे हैं. पूरे जिले में 2016 में इस योजना की शुरुआत की गई, लेकिन सिर्फ पीएमसीएच में ही एक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोला गया है. पिछले 3 महीनों से यहां एक भी दवा उपलब्ध नहीं है. अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर ऐसे जागरुकता कार्यक्रम का क्या फायदा, जब सस्ती दर की दवाएं ही औषधि केंद्र पर उपलब्ध नहीं हैं.