धनबादः सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण में संशोधन को लेकर भीम आर्मी के लोगों ने धनबाद-बोकारो मुख्यमार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. वहीं केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान समर्थकों ने जय भीम जय संविधान के नारे भी लगाए.
और पढ़ें- लातेहार में अज्ञात बीमारी का कहर, 3 महीने में 7 बच्चों की मौत, 13 अस्पताल में भर्ती
वहीं हम पार्टी के धर्मेंद्र भुइयां ने कहा कि केंद्र सरकार एनआरसी और सीएए की आड़ में एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण को छीनना चाहती है. जिसे वे कभी भी सफल नहीं होने देंगे. अपने अधिकारों की लड़ाई भीम आर्मी लड़ते रहेगी. संविधान सभी को यह अधिकार देता है. धर्मेंद्र ने कहा कि एसी, एसटी के अधिकार को खत्म करने वाले किसी भी कानून को नहीं मानेंगे.