ETV Bharat / state

बंगाल पुलिस ने धनबाद में व्यक्ति के समानों को किया जब्त, ये है वजह - झारखंड न्यूज

आसनसोल कोर्ट के आदेश पर बंगाल पुलिस बाघमारा पहुंची और कुमुद रंजन चक्रवर्ती के घर से दहेज के सामानों को जब्त कर लिया. 2018 में उसकी पत्नी मंजू चक्रवर्ती ने दहेज मामले को लेकर बंगाल के कुल्टी थाना में मामला दर्ज कराया था.

बंगाल पुलिस ने बाघमारा में दहेज के समानों को किया जब्त
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 7:34 AM IST

Updated : Jul 31, 2019, 9:40 AM IST

धनबाद: बाघमारा थाना क्षेत्र के तेलोटाड़ में दहेज मामले को लेकर बंगाल पुलिस सोमवार को बाघमारा पहुंची. 2018 में मंजू चक्रवर्ती ने बंगाल के कुल्टी थाना में दहेज मामले को लेकर अपने पति कुमुद रंजन चक्रवर्ती पर मामला दर्ज करवाया था.

देखें पूरी खबर

बता दें कि तेलोटांड़ निवासी कुमुद रंजन चक्रवर्ती बलराम चक्रवर्ती के बेटे हैं और उनकी शादी 2012 में बंगाल की रहने वाली मंजू चक्रवर्ती से हुई थी. आसनसोल कोर्ट के आदेश पर बंगाल पुलिस बाघमारा पहुंची और दहेज में मिले समानों को जब्त कर अपने साथ ले गई.

ये भी देंखें-रांची: सिविल कोर्ट में दो ममालों पर हुई सुनवाई, अदालत ने ठहराया दोषी, मिली 7 साल की सजा

इस मामले को लेकर बंगाल पुलिस के एएसआई देवेंदु मुखर्जी और सब इंस्पेक्टर मिलन भुई बाघमारा पहुंचे थे और बाघमारा पुलिस की मदद से समानों को जब्त कर बंगाल ले गई. एएसआई मिलन भुई ने बताया कि आसनसोल कोर्ट के आदेश पर दहेज के समान को जब्त किया गया है.

धनबाद: बाघमारा थाना क्षेत्र के तेलोटाड़ में दहेज मामले को लेकर बंगाल पुलिस सोमवार को बाघमारा पहुंची. 2018 में मंजू चक्रवर्ती ने बंगाल के कुल्टी थाना में दहेज मामले को लेकर अपने पति कुमुद रंजन चक्रवर्ती पर मामला दर्ज करवाया था.

देखें पूरी खबर

बता दें कि तेलोटांड़ निवासी कुमुद रंजन चक्रवर्ती बलराम चक्रवर्ती के बेटे हैं और उनकी शादी 2012 में बंगाल की रहने वाली मंजू चक्रवर्ती से हुई थी. आसनसोल कोर्ट के आदेश पर बंगाल पुलिस बाघमारा पहुंची और दहेज में मिले समानों को जब्त कर अपने साथ ले गई.

ये भी देंखें-रांची: सिविल कोर्ट में दो ममालों पर हुई सुनवाई, अदालत ने ठहराया दोषी, मिली 7 साल की सजा

इस मामले को लेकर बंगाल पुलिस के एएसआई देवेंदु मुखर्जी और सब इंस्पेक्टर मिलन भुई बाघमारा पहुंचे थे और बाघमारा पुलिस की मदद से समानों को जब्त कर बंगाल ले गई. एएसआई मिलन भुई ने बताया कि आसनसोल कोर्ट के आदेश पर दहेज के समान को जब्त किया गया है.

Intro:स्लग -- दहेज मामले में बंगाल पुलिस पहुची बाघमारा।

कोर्ट के आदेश पर दहेज के समान को किया जपत

एंकर -- बाघमारा थाना क्षेत्र के तलोटाड़ बंगाल पुलिस सोमवार को पहुची।बंगाल के कुल्टी थाना में मंजू चक्रवर्ती,पिता पहलाद चक्रवर्ती ने 2018 में दहेज का मामला अपने पति कुमुद रंजन चक्रवर्ती  पर मामला दर्ज करवाया था।तेलोटांड़ निवासी बलराम चक्रवर्ती के पुत्र है।आसनसोल कोर्ट के आदेश पर बंगाल पुलिस दहेज के समान को अपने साथ जपत कर साथ ले गई।शादी में दिये समान  पलंग, गद्दा,अलमीरा,सोफा पुलिस ने जब्त किया।साल 2012 में मंजू की शादी तेलोटाड़ निवासी बलराम चक्रवर्ती के पुत्र कुमुद रंजन चक्रवर्ती से हुआ था।बंगाल पुलिस के देवेंदु मुखर्जी एएसआई,मिलन भुई सब इंस्पेक्टर बाघमारा पहुचे थे।बाघमारा पुलिस की मदद से समान को जपत किया गया।Body:वही एएसआई मिलन भुई ने बताया कि आसनसोल कोर्ट के आदेश पर यहां आए है।कोर्ट के आदेश पर दहेज के समान को जपत किया गया है।शिकायत कर्ता भी साथ आई हुई है।
बाइट -- मिलन भुई(बंगाल पुलिस)

Conclusion:नो
Last Updated : Jul 31, 2019, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.