धनबाद: बाघमारा के सिनीडीह मैदान में भाजपा की ओर से लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद सांसद पीएन सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में विरंची नारायण और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो सहित हजारों लोग शामिल हुए.
सांसद पीएन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वे कोई भाषण नही देंगे, बल्कि जनता से सीधा संवाद करेंगे. सांसद ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जात-पात के अनुसार योजना का लाभ देती थी, लेकिन भाजपा की सरकार प्रत्येक गरीब को योजना का लाभ दे रही है. चाहे वह किसी जाति या धर्म का हो.
ये भी पढ़ें-इजराइल से लौटा 24 किसानों का दल, सीखे कम पानी में उन्नत खेती करने के गुर
प्रधानमंत्री आवास योजना के एक महिला लाभुक से जब सांसद ने योजना पाने की जानकारी ली तो महिला ने सांसद को बताया पहले वह झोपड़ी में रहती थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिला है. इसे लेकर सांसद ने कहा कि यही डबल इंजन की सरकार का लाभ है.
ये भी पढ़ें-क्रिकेट की दीवानगी में छोड़ी कई नौकरी, मिलिए इस जबरा फैन सुधीर से, जो हर जगह बढ़ाते हैं टीम इंडिया का हौसला
वहीं, विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि इस सम्मेलन में आई भीड़ बता रही है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जो भी योजना चल रही है. वह प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि इस भीड़ से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि 65 पार का भाजपा का लक्ष्य इस विधानसभा चुनाव में सच साबित होगा.