धनबादः जिले के बलियापुर के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जया कुमारी को 6 हजार रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. जया कुमारी ने नवनियुक्त शिक्षक विजय प्रजापति से सर्विस बुक खुलवाने के नाम पर बड़ी रकम की मांग की जा रही थी.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा में टमाटर की नहीं मिल रही है सही कीमत, किसान परेशान
बीईईओ जया कुमारी ने विजय प्रजापति से इसके लिए करीब 25 हजार की राशि की मांग की थी. जानकारी के अनुसार नवनियुक्त शिक्षक विजय प्रजापति सर्विस बुक खुलवाने को लेकर काफी परेशान था. बिना चढ़ावे के काम होता ना देख विजय प्रजापति ने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय में की.
कार्यालय के अधिकारियों ने सबसे पहले मामले की जांच की. उसके बाद गुरुवार को एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए छह हजार रुपए रिश्वत लेते जयाकुमारी को गिरफ्तार कर लिया है. सर्विस बुक खुलवाने के लिए दस हजार देने पर सहमति बनी थी, जिसकी पहली किस्त छह हजार रुपए थी. पहली किस्त आज एसीबी के माध्यम से शिक्षक विजय प्रजापति शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को देने पहुंचा था.