धनबाद: बाघमारा बीसीसीएल में काम के दौरान एक कर्मचारी की मौत से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार ब्लॉक दो के जमुनिया वर्क शॉप में फिटर हेल्पर पद में काम करने वाले उमेश बाउरी (35) की तबियत अचानक बिगड़ गई.
उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर मृतक के साथ काम करने वाले अन्य बीसीसीएल कर्मियों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह उसका साथी काम करने पहुंचा था.
काम करने के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई. मजदूर के परिजनों को तुरंत सूचित किया गया. वे सभी अपने साथी को डूमरा क्षेत्रीय अस्पताल लेकर पहुंचे. जब तक वह अस्पताल पहुंच पाता रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने उमेश को मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी बीसीसीएल प्रबंधन तथा बाघमारा पुलिस को दी गई.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में मिला कोरोना वायरस का दूसरा मरीज, हजारीबाग का व्यक्ति पाया गया पॉजिटिव
मौके पर बीसीसीएल प्रबंधन तथा बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा, एएसआई मनराज भुट, प्रशिक्षु एसआई प्रमोद कुमार अस्पताल पहुंचे. बाघमारा पुलिस साथी कर्मियों तथा परिजनों से मामले की जानकारी ली. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.
बाघमारा पुलिस ने कहा कि मृतक बीसीसीएल कर्मी था. डयूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत होने की बात परिजनों व साथी कर्मियों ने बतायी. मृतक बोकारो जिले के करमाटांड़, दुग्धा थाना क्षेत्र का रहने वाला था. पोस्टमार्टम के लिये कर्मी के शव को भेजा जा रहा है.