धनबाद: बाघमारा के विभिन्न कोलियरियों का बीसीसीएल वेलफेयर बोर्ड की टीम ने दौरा किया. डुमरा स्थित बीसीसीएल अस्पताल के निरीक्षण (BCCL Welfare Board inspected hospital) के दौरान टीम के सदस्यों ने अस्पताल व्यवस्था में कई खामियां पाई. अस्पताल की अव्यवस्था देख टीम में शामिल सदस्य भड़क गए और शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें: कबाड़ में तब्दील हुई मोबाइल RT-PCR टेस्टिंग लैबोरेटरी, धनबाद सदर अस्पताल से आई लापरवाही की तस्वीर
निरीक्षण टीम में कौन- कौन रहा शामिल: इस दौरान महाप्रबंधक कल्याण कोयला भवन राजीव मिश्रा, महाप्रबंधक बरोरा क्षेत्र पियूष किशोर, यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के शत्रुघ्न महतो, कोयला इस्पात मजदूर पंचायत के एसएसदे, बीएमएस के गंगा सागर राय, जेएमएस के संजीत सिंह, सीटू से निताई महतो, एरिया सिविल इंजीनियर दीपक कुमार, एरिया इंजीनियर ई एंड एनएम अभय नारायण और अन्य टीम ने रीजनल हॉस्पिटल बाघमारा, मुराईडीह फिल्टर प्लांट, शताब्दी फिल्टर प्लांट आदि जगहों का भी भ्रमण किया.
बीसीसीएल टीम ने कुव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की: बीसीसीएल वेलफेयर बोर्ड की टीम ने अस्पताल में डॉक्टर, एम्बुलेंस ड्राइवर का अनुपस्थित होना आदि विषयों पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही यह भी कहा कि इन कुव्यवस्था के बीच बीसीसीएल श्रमिकों का इलाज भी होना सम्भव नहीं है. ऐसे में यह अस्पताल रेफर के लिए साधन बनकर रह गया है. इन सभी खामियों को दूर करने के लिए कोल इंडिया की आगामी वेलफेयर बैठक में बात रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर समाधन करने की भी बात कही.
अस्पताल में कई सुविधाओं की कमी : बोर्ड के सदस्य संजीत सिंह ने कहा कि अस्पताल में कई कमियां देखने को मिली है. उन कमियों को लेकर अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. एम्बुलेंस के बारे में पूछने पर कहा गया कि कॉल करने पर अविलंब एम्बुलेंस पहुंच जाती है. जबकि एम्बुलेंस अस्पताल परिसर में खड़ी रहनी चाहिए और जरुरत पड़ने पर घटनास्थल पर तुरंत पहुंचना चाहिए. ऐसी कई कमियां हैं जिसे बीसीसीएल बोर्ड की बैठक में उठाया जाएगा.