धनबादः जिला में बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के धोवाटांड़ स्थित बाइक की शोरूम के पास नाले में एक व्यक्ति का शव पाया गया. शव की पहचान धनसार थाना क्षेत्र के बस्ता कोला चांदमारी के रहने वाले विश्वरंजन सिंह उर्फ आजाद सिंह के रूप में की गई, जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- Crime News Dhanbad: धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र में राजमिस्त्री का मिला शव, पुलिस ने जतायी हत्या की आशंका
धनबाद में बीसीसीएल कर्मचारी का शव पाये जाने की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि विश्वरंजन बीसीसीएल का रिटायर्ड कोलकर्मी था, वह शनिवार शाम से ही घर से लापता था. रविवार को शव मिलने पर लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने परिजनों को विश्वरंजन की मौत की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ये हादसा या हत्या है इस बात का सही आकलन फिलहाल नहीं हो सका है. शव को देख प्रथम दृष्टया नाले में गिरकर मौत होने की बात कही जा रही है. नाले में गिरने के कारण चेहरे पर गंभीर चोट के निशान है. शव को देखकर यह प्रतीत होता है, जैसे वह नाले में सिर के बल ही गिरे और शरीर भारी होने के कारण वह नाले से नहीं निकल सके और उनकी मौत हो गई.
वहीं विश्वरंजन के पड़ोसी का कहना है कि पुलिस द्वारा उन्हें सूचना दी गई. जिसके बाद परिजनों को लेकर वह मौके पर पहुंचे हैं. विश्वरंजन का किसी से कोई भी विवाद नहीं रहा है. ये घटना कैसे हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो सकेगा. वहीं पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हादसा हो रहा है, चेहरे पर जख्म के निशान हैं, यह चोट गिरने के कारण आई है सिर के बल गिरने से मौत होने की बात सामने आ रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ सकेगा.