धनबादः बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर परियोजना के विस्तारीकरण को लेकर नई कॉलनी स्थित मां चंडी मंदिर को हटाने की मंशा से प्रशासन और बीसीसीएल के अधिकारी पहुंचे. मामले की सूचना पाकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस और बीसीसीएल प्रबंधन को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें- धनबादः मृत मजदूर के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, कंपनी प्रबंधन ने दिया आश्वासन
सकारात्मक आश्वासन के बाद हंगामा हुआ शांत
घंटों हंगामा और प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया. झरिया विधायक प्रतिनिधि, प्रशासन और बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ आक्रोशित लोगों की वार्ता हुई. इस दौरान प्रबंधन की ओर से मिले सकारात्मक आश्वासन के बाद हंगामा शांत हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से यह मंदिर यहां स्थापित है. बीसीसीएल अपनी परियोजना के विस्तारीकरण के लिए यहां से हटा देना चाहती है.
वहीं, राजापुर परियोजना के कार्मिक प्रबंधक अभिनीत कुमार सिन्हा ने कहा कि यह क्षेत्र अतिसंवेदनशील है. पूरी तरह से यह अग्नि प्रभावित और भू-धंसान क्षेत्र है. लोगों को यहां से हटाना बेहद जरूरी है, इसलिए लोगों को अस्थायी तौर पर फिलहाल शिफ्ट किया जाएगा, उस स्थान पर एक छोटा सा मंदिर का निर्माण भी कराया जाएगा.