ETV Bharat / state

चक्रवात तूफान यास की आहट से बीसीसीएल ने लोगों को दिया हटने का नोटिस, बताया नहीं जाएं कहां - धनबाद बीसीसीएल न्यूज

चक्रवाती तूफान यास को लेकर देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी है. झारखंड में भी इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. धनबाद में बीसीसीएल प्रबंधन ने अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों को नोटिस देकर दूसरे जगहों पर शिफ्ट होने का निर्देश दिया है, लेकिन लोग कहां जाएं, इसकी व्यवस्था नहीं की गई है.

bccl-gave-notice-to-many-people-to-vacate-house-due-to-yaas-cyclone-in-dhanbad
यास को लेकर अलर्ट
author img

By

Published : May 26, 2021, 7:47 PM IST

धनबाद: चक्रवाती तूफान यास से निपटने को लेकर सरकार के ओर से पूर्व से ही निर्देश जारी कर दिए गए हैं, लेकिन बीसीसीएल ने इस तूफान से निपटने के लिए केवल खानापूर्ति की है. प्रबंधन के ओर से अग्नि प्रभावित और खतरनाक क्षेत्र में रह रहे लोगों को नोटिस के माध्यम से दूसरे जगह शिफ्ट होने का निर्देश दिया गया है, लेकिन लोग कहां जाएं, इसकी व्यवस्था नहीं की गई है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढे़ं: चक्रवाती तूफान यास से बचाव के लिए डीसी ने जारी किए निर्देश, आपातकालीन स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी


यास के भयावहता के मद्देनजर धनबाद जिला प्रशासन के साथ-साथ बीसीसीएल भी हाई अलर्ट मोड में है. बीसीसीएल मुख्यालय ने सभी एरिया ऑफिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है, साथ ही जो भी लोग भू-धशान या अग्नि प्रभावित क्षेत्र में हैं, जिनके घरों में या जमीन में दरारें पड़ी है, वैसे स्थल पर बीसीसीएल के ओर से नोटिस चिपका दिया गया है, साथ ही वैसे लोगों को तुरंत दूसरे जगह पर जाने को कहा गया है. बीसीसीएल के एरिया - 09 के राजापुर बस्ती, घनुवाड़ीह बस्ती, मोरीहरीबांध बस्ती, सहित अन्य भूषण प्रभावित क्षेत्रों के घरों में नोटिस चिपका कर लोगों को जल्द घर खाली कर दूसरे जगह शरण लेने को कहा गया है. वहीं एरिया - 10 के लिलोरी पथरा, बालू गद्दा, लोदना सहित अन्य भू- धसान क्षेत्रों मे रह रहे लोगों के घरों में नोटिस चिपका कर दूसरे जगह जाने को कहा गया है. झरिया अंचल अधिकारी प्रशांत लायक भी जिला प्रशासन की ओर से भू धसान प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों से अपील किया है कि यास चक्रवाती तूफान को देखते हुए आप लोग दूसरे जगह शिफ्ट कर जाएं. बीसीसीएल के बस्ताकोला एरिया 09 के महाप्रबंधक सोमेन चटर्जी ने कहा है कि चक्रवाती तूफान को देखते हुए बीसीसीएल की ओर से खतरनाक स्थल को चिन्हित कर नोटिस चिपकाया गया है, लोगों से अपील की गई है कि आप स्कूल या दूसरे जगह चले जाएं.

bccl-gave-notice-to-many-people-to-vacate-house-due-to-yaas-cyclone-in-dhanbad
बीसीसीएल का नोटिस

स्थानीय लोग दूसरे जगह जाने पर देखा रहे विवशता
वहीं भू-धसान खतरनाक क्षेत्रों में रह रहे लोग दूसरे जगह जाने में अपनी विवशता दिखा रहे हैं. लोगों का कहना है कि आज ही नोटिस दिया गया है और हम तत्काल में कहां जाएं कहीं वैसी जगह नहीं है, जहां जाकर हम शरण ले सकें. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के ओर से सिर्फ नोटिस चिपकाया गया है, लेकिन लोग कहां शरण ले, इसकी व्यवस्था नहीं की गई है, अगर बीसीसीएल और जिला प्रशासन को लोगों की चिंता है तो कहीं और शिफ्ट करना चाहिए था.

धनबाद: चक्रवाती तूफान यास से निपटने को लेकर सरकार के ओर से पूर्व से ही निर्देश जारी कर दिए गए हैं, लेकिन बीसीसीएल ने इस तूफान से निपटने के लिए केवल खानापूर्ति की है. प्रबंधन के ओर से अग्नि प्रभावित और खतरनाक क्षेत्र में रह रहे लोगों को नोटिस के माध्यम से दूसरे जगह शिफ्ट होने का निर्देश दिया गया है, लेकिन लोग कहां जाएं, इसकी व्यवस्था नहीं की गई है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढे़ं: चक्रवाती तूफान यास से बचाव के लिए डीसी ने जारी किए निर्देश, आपातकालीन स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी


यास के भयावहता के मद्देनजर धनबाद जिला प्रशासन के साथ-साथ बीसीसीएल भी हाई अलर्ट मोड में है. बीसीसीएल मुख्यालय ने सभी एरिया ऑफिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है, साथ ही जो भी लोग भू-धशान या अग्नि प्रभावित क्षेत्र में हैं, जिनके घरों में या जमीन में दरारें पड़ी है, वैसे स्थल पर बीसीसीएल के ओर से नोटिस चिपका दिया गया है, साथ ही वैसे लोगों को तुरंत दूसरे जगह पर जाने को कहा गया है. बीसीसीएल के एरिया - 09 के राजापुर बस्ती, घनुवाड़ीह बस्ती, मोरीहरीबांध बस्ती, सहित अन्य भूषण प्रभावित क्षेत्रों के घरों में नोटिस चिपका कर लोगों को जल्द घर खाली कर दूसरे जगह शरण लेने को कहा गया है. वहीं एरिया - 10 के लिलोरी पथरा, बालू गद्दा, लोदना सहित अन्य भू- धसान क्षेत्रों मे रह रहे लोगों के घरों में नोटिस चिपका कर दूसरे जगह जाने को कहा गया है. झरिया अंचल अधिकारी प्रशांत लायक भी जिला प्रशासन की ओर से भू धसान प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों से अपील किया है कि यास चक्रवाती तूफान को देखते हुए आप लोग दूसरे जगह शिफ्ट कर जाएं. बीसीसीएल के बस्ताकोला एरिया 09 के महाप्रबंधक सोमेन चटर्जी ने कहा है कि चक्रवाती तूफान को देखते हुए बीसीसीएल की ओर से खतरनाक स्थल को चिन्हित कर नोटिस चिपकाया गया है, लोगों से अपील की गई है कि आप स्कूल या दूसरे जगह चले जाएं.

bccl-gave-notice-to-many-people-to-vacate-house-due-to-yaas-cyclone-in-dhanbad
बीसीसीएल का नोटिस

स्थानीय लोग दूसरे जगह जाने पर देखा रहे विवशता
वहीं भू-धसान खतरनाक क्षेत्रों में रह रहे लोग दूसरे जगह जाने में अपनी विवशता दिखा रहे हैं. लोगों का कहना है कि आज ही नोटिस दिया गया है और हम तत्काल में कहां जाएं कहीं वैसी जगह नहीं है, जहां जाकर हम शरण ले सकें. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के ओर से सिर्फ नोटिस चिपकाया गया है, लेकिन लोग कहां शरण ले, इसकी व्यवस्था नहीं की गई है, अगर बीसीसीएल और जिला प्रशासन को लोगों की चिंता है तो कहीं और शिफ्ट करना चाहिए था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.