धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल एरिया 4 के केशलपुर में बिजली मेंटेनेंस का काम बीसीसीएल के ओर से किया जा रहा था. इस दौरान बीसीसीएल के अधिकारियों ने विद्युत मेंटेनेंस के काम में नॉनिहाल बच्चों से काम लिया गया था. बच्चों से सीढ़ी ढुलवाया गया था, जिसका फोटो भी वायरल हो गया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. वहीं एक अन्य दैनिक अखबार ने भी इस खबर को प्रकाशित किया था, जो बीसीसीएल इलेक्ट्रिक सुपरवाइजर महेंद्र ठाकुर और उनके अन्य सहकर्मी को नागवार गुजरा है. उन्होंने गुस्से में पूरे क्षेत्र का ही बिजली काट दिया और कार्यालय में बैठ गए हैं.
बीसीसीएल इलेक्ट्रिक सुपरवाइजर महेंद्र ठाकुर अपनी लापरवाही और गलती को सुधार करने के बजाय स्थानीय ग्रामीणों को धमका रहे हैं. उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि सबसे पहले खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार को बेइज्जत करो उसके बाद बिजली में सुधार किया जाएगा. उन्होंने खबर छापने वाले पत्रकार को भी जमकर बुरा भला कहा. उन्होंने पत्रकार को बुरा परिणाम भुगतने की भी धमकी दी है.
इसे भी पढे़ं:- धनबादः सहायक पुलिसकर्मियों ने प्रभारी एसएसपी को सौंपा आंदोलन पत्र, स्थायीकरण की मांग
ग्रामीण इलेक्ट्रिक सुपरवाइजर महेंद्र ठाकुर के पास बिजली व्यवस्था में सुधार करने की मांग कर रहे थे. वहीं महेंद्र ठाकुर आग बबूला थे और लगातार धौंस दिखा रहे थे, जिसका किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों तक भी पहुंचा दिया गया है, लेकिन लापरवाही बरतने वाले कर्मी और इलेक्ट्रिक सुपरवाइजर महेंद्र ठाकुर पर कार्रवाई नहीं की गई है.