धनबादः बैंड बाजा और नर्तकियों के डांस के साथ घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर दूल्हा अपने शादी के लिए पहुंचता है. लेकिन धनबाद में एक बीसीसीएल कर्मी ने रिटायर्ड होने के बाद कुछ ऐसा किया है, जिससे पूरे जिले में उसकी चर्चा लगातार हो रही है. रिटायर्ड होने के बाद एक बीसीसीएलकर्मी में अपनी विदाई समारोह में जिस अंदाज में पहुंचे. उससे लोगों में उनकी खास चर्चा हो रही है. रिटायरमेंट के बाद वह घोड़ी पर सवार होकर गाजे बाजे के साथ विदाई समारोह में शामिल हुए.
ये भी पढ़ेंः Indian Railway: धनबाद रेल मंडल का इस वित्तीय वर्ष में अबतक बेहतर प्रदर्शन, 28 हजार करोड़ की आमदनी का है टारगेट
दरअसल बीसीसीएल के साउथ बलिहारी कोलियरी के पंप ऑपरेटर इंद्रजीत पासवान ने रिटायरमेंट के दिन को काफी खास बना डाला. इंद्रजीत पासवान गाजे-बाजे और बारातियों के साथ विदाई समारोह में शामिल होने पहुंचे. नर्तकी डांस भी करती नजर आई. बारातियों की तरह उनके परिजन व शुभचिंतक भी डांस करते नजर आए. जिस तरह से बारात में पटाखे फोड़े जाते हैं. पटाखे भी फोड़े जा रहे थे. यह पूरा नजारा ऐसा लग रहा था, मानो बारात निकल रही हो. सभी नाचते झूमते नजर आ रहे थे. बारातियों की भीड़ भी अच्छी खासी नजर आई. विदाई समारोह में पहुंचने के बाद उनके सहकर्मियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इंद्रजीत पासवान ने अपने सहकर्मियों के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
इंद्रजीत पासवान ने कहा कि रिटायरमेंट को लेकर लोगों में निराशा होती है, लेकिन रिटायरमेंट पर दुखी होने की जरूरत नहीं है. जिस तरह से हम ड्यूटी जॉइनिंग पर खुशी महसूस करते हैं. हमें रिटायरमेंट के समय भी अपने जीवन का स्वागत खुशियों से करना चाहिए. इंद्रजीत पासवान के मुताबिक दुनिया में तीन पावर होते हैं. हॉर्स पावर, फोर्स पावर और सोर्स पावर. मैं शुरू से ही हॉर्स पावर पसंद करता हूं. इसलिए मैं घोड़ी पर सवार होकर रिटायरमेंट की विदाई समारोह में शामिल होने पहुंचा. लोगों की आकांक्षा थी कि मैं रिटायरमेंट के विदाई समारोह में घोड़ी पर सवार होकर आऊं.