धनबाद: बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो के जीएम धर्मेंद्र मित्तल, पीओ विनोद पांडेय ने केशरगढ़ गांव के लोगों के साथ बैठक की. जिसमें जीएम ने ग्रामीणों से विस्थापित करने और नियोजन को लेकर बातचीत की. ग्रामीणों ने जीएम को जमुनिया कोलियरी, डेको आउटसोर्सिंग के कार्यों से घरों में हो रहे दरार की समस्या को बताया..
बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी के उत्खनन से धूल उड़कर घरों में पहुंच रहा है, जिससे लोग बीमारी के चपेट में आ रहा है. ग्रामीणों की समस्या सुनकर जीएम ने कहा कि सामुहिक प्रयास से विस्थापन और नियोजन की समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- कोयलांचल में लोहड़ी पर दिखी पंजाब की फिजा, MP-MLA और मेयर ढोल बजाकर खूब थिरके
वहीं पीओ विनोद पांडेय ने कहा कि यहां माईंस का काम हो रहा है, जिससे केशरगढ़ के ग्रामीणों को परेशानी हो रही, साथ ही माईंस गांव के बहुत नजदीक होने के कारण लोगों को समस्या हो रही है. उन्होंने बताया कि यहां जो भी समस्या है उसे जल्द सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.