ETV Bharat / state

बाघमारा में ग्रामीणों के साथ बीसीसीएल ब्लॉक के अधिकारियों की बैठक, जीएम ने समाधान का दिया आश्वासन

बाघमारा में बीसीसीएल बलॉक अधिकारियों और केशरगढ़ के ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्या को बताया. समस्या सुनने के बाद जीएम ने ग्रामीणों को जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है.

BCCl block officials meeting with villagers in Baghmara
ग्रामीणों के साथ बीसीसीएल ब्लॉक के अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 11:15 PM IST

धनबाद: बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो के जीएम धर्मेंद्र मित्तल, पीओ विनोद पांडेय ने केशरगढ़ गांव के लोगों के साथ बैठक की. जिसमें जीएम ने ग्रामीणों से विस्थापित करने और नियोजन को लेकर बातचीत की. ग्रामीणों ने जीएम को जमुनिया कोलियरी, डेको आउटसोर्सिंग के कार्यों से घरों में हो रहे दरार की समस्या को बताया..

देखें पूरी खबर

बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी के उत्खनन से धूल उड़कर घरों में पहुंच रहा है, जिससे लोग बीमारी के चपेट में आ रहा है. ग्रामीणों की समस्या सुनकर जीएम ने कहा कि सामुहिक प्रयास से विस्थापन और नियोजन की समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- कोयलांचल में लोहड़ी पर दिखी पंजाब की फिजा, MP-MLA और मेयर ढोल बजाकर खूब थिरके

वहीं पीओ विनोद पांडेय ने कहा कि यहां माईंस का काम हो रहा है, जिससे केशरगढ़ के ग्रामीणों को परेशानी हो रही, साथ ही माईंस गांव के बहुत नजदीक होने के कारण लोगों को समस्या हो रही है. उन्होंने बताया कि यहां जो भी समस्या है उसे जल्द सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.

धनबाद: बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो के जीएम धर्मेंद्र मित्तल, पीओ विनोद पांडेय ने केशरगढ़ गांव के लोगों के साथ बैठक की. जिसमें जीएम ने ग्रामीणों से विस्थापित करने और नियोजन को लेकर बातचीत की. ग्रामीणों ने जीएम को जमुनिया कोलियरी, डेको आउटसोर्सिंग के कार्यों से घरों में हो रहे दरार की समस्या को बताया..

देखें पूरी खबर

बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी के उत्खनन से धूल उड़कर घरों में पहुंच रहा है, जिससे लोग बीमारी के चपेट में आ रहा है. ग्रामीणों की समस्या सुनकर जीएम ने कहा कि सामुहिक प्रयास से विस्थापन और नियोजन की समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- कोयलांचल में लोहड़ी पर दिखी पंजाब की फिजा, MP-MLA और मेयर ढोल बजाकर खूब थिरके

वहीं पीओ विनोद पांडेय ने कहा कि यहां माईंस का काम हो रहा है, जिससे केशरगढ़ के ग्रामीणों को परेशानी हो रही, साथ ही माईंस गांव के बहुत नजदीक होने के कारण लोगों को समस्या हो रही है. उन्होंने बताया कि यहां जो भी समस्या है उसे जल्द सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.

Intro:स्लग -- केशरगढ़ ग्रामीणों के साथ ब्लॉक दो  जीएम नियोजन, विस्थापन को लेकर की बैठक।जीएम ने सामुहिक प्रयास से समस्या सुलझने का दिया भरोषा।
एंकर -- बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो के जीएम धर्मेंद्र मित्तल,पीओ विनोद पांडेय केशरगढ़ ग्राम के ग्रामीणों के साथ बैठक किये।बैठक में केशरगढ़ ग्राम के लोगो को विस्थापित करने तथा नियोजन को लेकर ग्रामीणों से जीएम ने बात की।ग्रामीणों ने जीएम को जमुनिया कोलयरी, डेको आउटसोर्सिंग द्वारा किये जा रहे हेवी ब्लास्टिंग से घरों में दरार हो रहे है ,छतों का प्लास्टर गिरता रहता है।जिससे डर के साये में सभी ग्रामीण रह रहे है।कई लोग दरार,छत के प्लास्टर टूटे कमरों में रहना छोड़ चुके है।यहां के लोगो का रहना जीना मुश्किल हो चुका है।पिछले दिनों हेवी ब्लास्टिंग के कारण कमरे के छत का प्लास्टर गिर चुका है।वही डेको आउटसोर्सिंग बेनीडीह पेच में काम कर रही है।आउटसोर्सिंग कम्पनी के उत्खनन से धूल उड़कर गाँव मे पहुच रहा है।धूल से सभी लोग बीमारी के चपेट में आ जा रहे है।प्रबंधन ने ग्रामीणों को कहा कि सामुहिक प्रयास से विस्थापन तथा नियोजन की समस्या का समाधान जल्द हो सकता है।Body:पीओ विनोद पांडेय ने कहा कि विस्थापन,नियोजन को लेकर बैठक किया गया।गाँव के बहुत नजदीक माईनस का काम हो रहा है।जिससे केशरगढ़ के ग्रामीणों को परेशानी हो रही।साथ ही माईनस गाव के बहुत नजदीक पहुच जाने से प्रबंधन को भी समस्या आ रही है।जो भी समस्या है सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।फिलहाल समस्या समाधान होने तक ग्रामीणों को सभी सुविधा दिया जायेगा।हेवी ब्लास्टिंग को कम किया जायेगा।धूल से निजात के लिये पानी छिड़काव लगातार किया जायेगा।
बाइट -- विनोद पाण्डेय(बीओसीपी ब्लॉक दो पीओ)Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.