धनबाद: बीसीसीएल की ओर से साल 2019 और साल 2020 के वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह का भव्य आयोजन बाघमारा के सिजुआ मैदान में किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खान सुरक्षा महानिदेशक केंद्रीय श्रम मंत्रालय प्रभात कुमार, विशिष्ट अतिथि बीसीसीएल प्रभारी सीएमडी पीएम प्रसाद सहित बीसीसीएल के सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधक और कई अधिकारी मौजूद रहे. बीसीसीएल के कई श्रमिक यूनियन नेता भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार की पहल, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से बनेंगे स्वावलंबी
दो साल बाद हुआ संयुक्त आयोजन
कोरोना की वजह से दो साल बाद यह आयोजन सोमवार को संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम मे खान सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न बिंदुओं पर अव्वल कार्य करनेवाले अधिकारियों और कामगारों को अतिथियों की तरफ से पुरस्कृत किया गया. पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से कोयला कामगारों ने योगदान देकर कोयला जगत के पहिए को स्थिर नहीं होने दिया, इसके लिए सभी इकाईयों के सदस्य बधाई के पात्र हैं.
उन्होंने कहा कि खान दुर्घटनाओं में पहले की तुलना काफी कमी आई है, पर इसे शून्य कैसे किया जा जाए, इसपर भी गंभीरता से पहल की जा रही है. साथ ही श्रमिक आवासों से समस्याओं की भी खबरें आती रहती हैं, जिसे दूर करने की दिशा में बीसीसीएल कार्य कर रही है. ड्यूटी के दौरान भी कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था में कमी ना हो, इसके लिए स्थानीय प्रशासन और सीआईएसएफ अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है. वहीं खान सुरक्षा महानिदेशक प्रभात कुमार ने कहा कि बीसीसीएल की सुरक्षा व्यवस्था हमेशा ही अव्वल रही है, क्योंकि यहां के श्रमिकों का इस व्यवस्था को बनाए रखने में काफी योगदान होता है. इस आयोजन को लेकर कहा कि बीसीसीएल श्रमिकों के बीच इस तरह के आयोजन से सुरक्षा के प्रति जागरूक और सजग होंगे.