धनबाद: बीसीसीएल गजलीटांड़ कोलियरी में हादसे के 64 मारे गए कोलकर्मियो को सीएमडी, समीरन दत्ता बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, टुंडी विधायक मथुरा महतो और मृतकों के परिजनों ने शहीद स्मारक स्तंभ पर श्रद्धांजलि दी. 27 साल पहले हुए हादसे में 64 कोलकर्मी जल में समा गए थे. उनकी याद में सीएमडी ने पौधारोपण कर सुरक्षित माइनिंग का संकल्प लिया.
ये भी पढ़ें: Dhanbad News: गोफ में समाई महिलाओं के निकाले गए शव, रविवार को अचानक धमाके के साथ हुआ था भू-धंसान
बाघमारा के गजलीटांड़ ग्राउंड शहीद स्तंभ समाधि स्थल पर कोलकर्मियों की पुण्यतिथि पर बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, जेएमएम विधायक मथुरा महतो और शहीद कोलकर्मियों के परिजनों ने श्रद्धांजलि दी. 27 साल पहले 26 सिंतबर 1995 को बीसीसीएल ब्लॉक 4 के गजलीटांड़ कोलयरी के 6 नंबर पिट में बड़ी खान दुर्घटना हुई थी. भारी बारिश के बाद 6 नंबर पिट में पानी भर गया था. इस हादसे में पिट नंबर 6 में काम करने वाले 64 कोल कर्मियों की उसी में समाधि बन गई थी. हर साल 26 सितंबर के दिन उन्हीं कोल कर्मियों की याद में यहां श्रद्धांजलि सभा होती है.
इस मौके पर विधायक ढुल्लू महतो और मथुरा महतो ने कहा कि घटना दुखद थी. 64 कोलकर्मियों की मौत के बाद उस समय जो वादे बीसीसीएल ने किया था, वह पीड़ित परिवार को आज तक नहीं मिल पाया है. सीएमडी ने कहा गजलीटांड़ खान हादसा बहुत दुखी करने वाली घटना थी. हालांकि इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि अब तकनीक काफी विकसित हुई है. इसके अलावा अब बीसीसीएल सुरक्षित माइनिंग की दिशा में काफी काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे हादसे दोबारा ना हो इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं.