ETV Bharat / state

मारपीट मामले की जांच करने पहुंची पुलिस, वर्चस्व को लेकर भिड़े थे विधायक-पूर्व विधायक समर्थक - जांच करने पहुंची पुलिस

धनबाद के बाघमारा स्थित बीसीसीएल ब्लॉक दो के बेनीडीह कोल डंप में बीते बुधवार को कोयला लोडिंग करने को लेकर हुए विवाद की जांच करने पुलिस पहुंची. जहां पुलिस ने पूरे मांमले की जानकारी ली और दोषियों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

coal dump, कोल डंप
जांच करती पुलिस
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 9:34 PM IST

बाघमारा, धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक दो के बेनीडीह कोल डंप में बीते बुधवार को कोयला लोडिंग करने को लेकर विधायक ढूल्लू महतो समर्थक हीरा रवानी और पूर्व विधायक जलेश्वर महतो समर्थक शंकर बेलदार समेत कई लोगों के बीच हाथापाई हो गई थी. इस मामले की जांच करने बाघमारा थाना के एएसआई चंदन शर्मा, राजीव रंजन सिंह बेनीडीह कोल डंप पहुंचे. जहां पूरे मामले की जानकारी ली गई.

देखें पूरी खबर

दोषियों पर होगी कार्रवाई

जांच करने पहुंची पुलिस ने बताया कि कल हुए मारपीट मामले की जांच के लिये पहुंचे है. घटना की जानकारी लिया जा रहा है, जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. कोल डंप में असमाजिक तत्वों पर पुलिस की खास नजर है. विधि-व्यवस्था तोड़ने वाले लोगों पर कारवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मेडिकल टीम ने किया सदर अस्पताल और BGH का निरीक्षण, कोरोना को लेकर दिए कई निर्देश

दोनों पक्ष ने की है शिकायत

बता दें कि विधायक समर्थक हीरा रवानी ने बाघमारा थाना में जलेश्वर महतो समर्थक शंकर बेलदार के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत की थी. वहीं, शंकर बेलदार ने हीरा रवानी और अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट करने और गमछा से गला दबाकर जान से मारने की कोशिश और पॉकेट से 22 सौ रुपया निकालने की शिकायत दर्ज कराई थी.

दोनों पक्षों में तनातनी बनी हुई है

दरअसल, विधायक और पूर्व विधायक जलेश्वर महतो के समर्थक कोयला लोडिंग को लेकर भिड़ गए थे. इन दिनों कोल डंप में वर्चस्व को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी बनी हुई है.

बाघमारा, धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक दो के बेनीडीह कोल डंप में बीते बुधवार को कोयला लोडिंग करने को लेकर विधायक ढूल्लू महतो समर्थक हीरा रवानी और पूर्व विधायक जलेश्वर महतो समर्थक शंकर बेलदार समेत कई लोगों के बीच हाथापाई हो गई थी. इस मामले की जांच करने बाघमारा थाना के एएसआई चंदन शर्मा, राजीव रंजन सिंह बेनीडीह कोल डंप पहुंचे. जहां पूरे मामले की जानकारी ली गई.

देखें पूरी खबर

दोषियों पर होगी कार्रवाई

जांच करने पहुंची पुलिस ने बताया कि कल हुए मारपीट मामले की जांच के लिये पहुंचे है. घटना की जानकारी लिया जा रहा है, जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. कोल डंप में असमाजिक तत्वों पर पुलिस की खास नजर है. विधि-व्यवस्था तोड़ने वाले लोगों पर कारवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मेडिकल टीम ने किया सदर अस्पताल और BGH का निरीक्षण, कोरोना को लेकर दिए कई निर्देश

दोनों पक्ष ने की है शिकायत

बता दें कि विधायक समर्थक हीरा रवानी ने बाघमारा थाना में जलेश्वर महतो समर्थक शंकर बेलदार के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत की थी. वहीं, शंकर बेलदार ने हीरा रवानी और अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट करने और गमछा से गला दबाकर जान से मारने की कोशिश और पॉकेट से 22 सौ रुपया निकालने की शिकायत दर्ज कराई थी.

दोनों पक्षों में तनातनी बनी हुई है

दरअसल, विधायक और पूर्व विधायक जलेश्वर महतो के समर्थक कोयला लोडिंग को लेकर भिड़ गए थे. इन दिनों कोल डंप में वर्चस्व को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.