ETV Bharat / state

बाघमारा के बीसीसीएल कोयला लोडिंग प्वाइंट पर वर्चस्व की लड़ाई जारी, कभी भी हो सकती है खूनी संघर्ष - धनबाद के बीसीसीएल कोयला लोडिंग प्वाइंट पर वर्चस्व की लड़ाई

बाघमारा के बीसीसीएल कोयला लोडिंग प्वाइंट पर वर्चस्व कायम करने को लेकर संघर्ष जारी है. लोडिंग पॉइंट पर पिछले चार दिनों से विधायक ढुल्लु महतो और पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के लोडिंग मजदूरों के बीच तनाव का माहौल कायम है.

बीसीसीएल कोयला लोडिंग पॉइंट पर वर्चस्व की लड़ाई जारी
बीसीसीएल कोयला लोडिंग पॉइंट
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 2:17 AM IST

धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल कोयला लोडिंग प्वाइंट में वर्चस्व कायम करने को लेकर बराबर संघर्ष चलता रहा है. पिछली भाजपा सरकार में विधायक ढूल्लु महतो का नाम विभिन्न कोलयरियों में वर्चस्व की बात सामने आती रही है. उस समय पूरा विपक्ष इसको लेकर हमेशा आरोप लगा रहा था. इस बार सत्ता परिवर्तन होने के बाद से विधायक के वर्चस्व को खत्म करने का पुरजोर प्रयास किया जा रहा है.

लोडिंग मजदूरों के बीच तनाव का माहौल

इसी कड़ी में वर्चस्व को लेकर धनबाद के अंगारपथरा कांटा पहाड़ी लोडिंग पॉइंट पर पिछले चार दिनों से विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के लोडिंग मजदूरों के बीच तनाव का माहौल कायम है. इसके कारण चार दिनों से लोडिंग प्वाइंट पर कई वाहने खड़ी है. पिछले चार दिनों से दोनों पक्षों के समर्थक सुबह होते ही अपने-अपने लोगों के साथ कांटा घर के समीप सैकड़ों की संख्या में जमा होकर एक-दूसरे से दो चार हाथ करने को आमदा दिख रहे हैं. ऐसे स्थिति में दोनों पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर कभी भी खूनी संघर्ष हो सकती है.

बीसीसीएल और डीओ धारकों को उठाना पड़ रहा है नुकसान

पहले भी यहां कोयला उठाव और लोडिंग को लेकर खूनी जंग हो चुका है. शायद यही कारण है कि अंगारपथरा पुलिस एतियातन के तौर पर दोनों पक्षों के 14 समर्थकों पर 107 की कार्रवाई की है और फिलहाल कांटा घर को बंद करवा दिया है. पुलिस लागतार दोनों पक्षों पर पैनी नजर रखी हुई है. बावजूद उक्त स्थान पर तनाव की स्थिति उत्पन्न है. वर्चस्व को लेकर लोडिंग नहीं होने से बीसीसीएल और डीओ धारकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-भोजपुरी गायिका प्रियंका सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत

आज तक नहीं हुई ट्रक की लोडिंग

बता दें कि 14 जुलाई को विभिन्न डीओ धारक का अंगारपथरा लोडिंग प्वाइंट से कोयला लोड लेने के लिए कंपनी की ओर अलॉटमेंट जारी किया गया था. अलॉटमेंट मिलने के बाद कुल 17 गाडियां यहां लोडिंग के लिए कांटा कराकर इंट्री की, लेकिन सभी ट्रक को लोडिंग से पहले ही यहां नये और पुराने दंगल के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक लोडिंग मजदूर खुद को पुराना मजदूर की बात कहकर सभी ट्रकों को लोडिंग की बात पर अड़ गये, जबकि पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के समर्थक लोडिंग मजदूर ट्रक लोडिंग में खूद को स्थानीय मजदूर की बात कहते हुऐ ट्रक लोडिंग में बराबरी की हिस्सेदारी की सहभागिता की बात पर अड़ गए. इस वजह से किसी भी ट्रक का लोडिंग आज तक नहीं हो पाया है और सभी ट्रक इंट्री के बाद से ही लोडिंग प्वाइंट पर फंसा रह गया है.

पुलिस ने एतियातन के तौर पर विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक पक्ष से अभय सिंह, चुनचुन गुप्ता, मुनिया देवी, शबनम खातून, फुल कुमारी, किशोरी चौहान, देवंती देवी, संतोष सिंह शामिल किया है. वहीं, जलेशवर महतो समर्थक पक्ष के बुचन सिंह, भोलु यादव, ओम प्रकाश यादव, रूदल यादव, शंकर चौहान और लुटन यादव के खिलाफ धारा 107 की कार्रवाई की है.

धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल कोयला लोडिंग प्वाइंट में वर्चस्व कायम करने को लेकर बराबर संघर्ष चलता रहा है. पिछली भाजपा सरकार में विधायक ढूल्लु महतो का नाम विभिन्न कोलयरियों में वर्चस्व की बात सामने आती रही है. उस समय पूरा विपक्ष इसको लेकर हमेशा आरोप लगा रहा था. इस बार सत्ता परिवर्तन होने के बाद से विधायक के वर्चस्व को खत्म करने का पुरजोर प्रयास किया जा रहा है.

लोडिंग मजदूरों के बीच तनाव का माहौल

इसी कड़ी में वर्चस्व को लेकर धनबाद के अंगारपथरा कांटा पहाड़ी लोडिंग पॉइंट पर पिछले चार दिनों से विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के लोडिंग मजदूरों के बीच तनाव का माहौल कायम है. इसके कारण चार दिनों से लोडिंग प्वाइंट पर कई वाहने खड़ी है. पिछले चार दिनों से दोनों पक्षों के समर्थक सुबह होते ही अपने-अपने लोगों के साथ कांटा घर के समीप सैकड़ों की संख्या में जमा होकर एक-दूसरे से दो चार हाथ करने को आमदा दिख रहे हैं. ऐसे स्थिति में दोनों पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर कभी भी खूनी संघर्ष हो सकती है.

बीसीसीएल और डीओ धारकों को उठाना पड़ रहा है नुकसान

पहले भी यहां कोयला उठाव और लोडिंग को लेकर खूनी जंग हो चुका है. शायद यही कारण है कि अंगारपथरा पुलिस एतियातन के तौर पर दोनों पक्षों के 14 समर्थकों पर 107 की कार्रवाई की है और फिलहाल कांटा घर को बंद करवा दिया है. पुलिस लागतार दोनों पक्षों पर पैनी नजर रखी हुई है. बावजूद उक्त स्थान पर तनाव की स्थिति उत्पन्न है. वर्चस्व को लेकर लोडिंग नहीं होने से बीसीसीएल और डीओ धारकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-भोजपुरी गायिका प्रियंका सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत

आज तक नहीं हुई ट्रक की लोडिंग

बता दें कि 14 जुलाई को विभिन्न डीओ धारक का अंगारपथरा लोडिंग प्वाइंट से कोयला लोड लेने के लिए कंपनी की ओर अलॉटमेंट जारी किया गया था. अलॉटमेंट मिलने के बाद कुल 17 गाडियां यहां लोडिंग के लिए कांटा कराकर इंट्री की, लेकिन सभी ट्रक को लोडिंग से पहले ही यहां नये और पुराने दंगल के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक लोडिंग मजदूर खुद को पुराना मजदूर की बात कहकर सभी ट्रकों को लोडिंग की बात पर अड़ गये, जबकि पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के समर्थक लोडिंग मजदूर ट्रक लोडिंग में खूद को स्थानीय मजदूर की बात कहते हुऐ ट्रक लोडिंग में बराबरी की हिस्सेदारी की सहभागिता की बात पर अड़ गए. इस वजह से किसी भी ट्रक का लोडिंग आज तक नहीं हो पाया है और सभी ट्रक इंट्री के बाद से ही लोडिंग प्वाइंट पर फंसा रह गया है.

पुलिस ने एतियातन के तौर पर विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक पक्ष से अभय सिंह, चुनचुन गुप्ता, मुनिया देवी, शबनम खातून, फुल कुमारी, किशोरी चौहान, देवंती देवी, संतोष सिंह शामिल किया है. वहीं, जलेशवर महतो समर्थक पक्ष के बुचन सिंह, भोलु यादव, ओम प्रकाश यादव, रूदल यादव, शंकर चौहान और लुटन यादव के खिलाफ धारा 107 की कार्रवाई की है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.