ETV Bharat / state

धनबाद प्रभारी मंत्री पद से बन्ना गुप्ता का इस्तीफा! लोकसभा समन्वय समिति की बैठक में बाहरी उम्मीदवार की चर्चा से हुए नाराज - धनबाद प्रभारी मंत्री पद से इस्तीफा

झारखंड में कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच धनबाद लोकसभा समन्वय समिति की बैठक में बाहरी उम्मीदवार को लेकर हुई चर्चा से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता नाराज हो गये. इस कारण उन्होंने धनबाद प्रभारी मंत्री पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर दी है. Minister Banna Gupta offered to resign.

Banna Gupta offered to resign from post of minister in charge of Dhanbad
बाहरी उम्मीदवार उतारने को लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता नाराज
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 7, 2023, 7:28 AM IST

मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा इस्तीफे की पेशकश पर बयान देते पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे

धनबाद: शुक्रवार को जिले में धनबाद लोकसभा समन्वय समिति मिशन 2024 की बैठक हुई. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री सह धनबाद लोकसभा समन्वय समिति सह बीस सूत्री अध्यक्ष बन्ना गुप्ता ने धनबाद प्रभारी मंत्री के पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी. मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा आलाकमान को सोमवार तक इस्तीफा भेजने की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें: 'जातीय जनगणना हर आदमी का मौलिक अधिकार है, पता नहीं बीजेपी के पेट में क्यों दर्द हो रहा' मंत्री बन्ना गुप्ता ने कसा तंज

जानकारी के अनुसार धनबाद लोकसभा समन्वय समिति की बैठक में बाहरी उमीदवार को लेकर चर्चा हुई. जिसके बाद कार्यकर्ताओं के द्वारा हंगामा भी किया गया. इसी हो-हंगामे के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने धनबाद प्रभारी मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. शुक्रवार को ये बैठक धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड स्थित विवाह भवन में चल रही थी.

पूर्व सांसद चंद्रशेखर ने क्या कहा: धनबाद के पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने कहा कि बैठक के दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने धनबाद प्रभारी मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही है. सोमवार को वह अपना इस्तीफा आलाकमान को सौंपेंगे. इसके साथ ही ददई दुबे ने कहा कि उन्होंने (बन्ना गुप्ता) इस्तीफा देने की बात जरूर कही है लेकिन आलाकमान से मंजूरी मिलेगी या नहीं, यह कहना मुश्किल है.

बाहरी उम्मीदवार को लेकर नाराजगी: ददई दुबे ने कहा कि झारखंड छोड़कर कोई भी बाहरी उम्मीदवार यहां नहीं चलेगा. यहां सिर्फ झारखंड के नेताओं को लोकसभा में उम्मीदवार के तौर पर उतारने की तैयारी है, आलाकमान को इस पर फैसला लेना है. उन्होंने कहा कि समन्वय समिति की बैठक में बाहरी उम्मीदवार को लेकर चर्चा हुई थी. बाहर से आने वाले उम्मीदवारों पर पार्टी के नेताओं में नाराजगी है. ददई दुबे ने कहा कि बाहर से उम्मीदवारों को लाकर धनबाद लोकसभा में नहीं खड़ा किया जाना चाहिए. पार्टी के सभी नेताओं की यही राय है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने क्या कहा: वहीं धनबाद के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता इस्तीफे की बात को लेकर गोलमोल जवाब दिया, मीडिया के सवाल पर वो इस्तीफे की बात को टालते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि 2024 की चुनाव की पूरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं. इस बैठक में बाहरी उम्मीदवार को लेकर विवाद या हंगामा होने के किसी बात पर उन्होंने मीडिया के सवालों का स्पष्ट उत्तर नहीं दिया.

मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा इस्तीफे की पेशकश पर बयान देते पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे

धनबाद: शुक्रवार को जिले में धनबाद लोकसभा समन्वय समिति मिशन 2024 की बैठक हुई. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री सह धनबाद लोकसभा समन्वय समिति सह बीस सूत्री अध्यक्ष बन्ना गुप्ता ने धनबाद प्रभारी मंत्री के पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी. मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा आलाकमान को सोमवार तक इस्तीफा भेजने की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें: 'जातीय जनगणना हर आदमी का मौलिक अधिकार है, पता नहीं बीजेपी के पेट में क्यों दर्द हो रहा' मंत्री बन्ना गुप्ता ने कसा तंज

जानकारी के अनुसार धनबाद लोकसभा समन्वय समिति की बैठक में बाहरी उमीदवार को लेकर चर्चा हुई. जिसके बाद कार्यकर्ताओं के द्वारा हंगामा भी किया गया. इसी हो-हंगामे के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने धनबाद प्रभारी मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. शुक्रवार को ये बैठक धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड स्थित विवाह भवन में चल रही थी.

पूर्व सांसद चंद्रशेखर ने क्या कहा: धनबाद के पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने कहा कि बैठक के दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने धनबाद प्रभारी मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही है. सोमवार को वह अपना इस्तीफा आलाकमान को सौंपेंगे. इसके साथ ही ददई दुबे ने कहा कि उन्होंने (बन्ना गुप्ता) इस्तीफा देने की बात जरूर कही है लेकिन आलाकमान से मंजूरी मिलेगी या नहीं, यह कहना मुश्किल है.

बाहरी उम्मीदवार को लेकर नाराजगी: ददई दुबे ने कहा कि झारखंड छोड़कर कोई भी बाहरी उम्मीदवार यहां नहीं चलेगा. यहां सिर्फ झारखंड के नेताओं को लोकसभा में उम्मीदवार के तौर पर उतारने की तैयारी है, आलाकमान को इस पर फैसला लेना है. उन्होंने कहा कि समन्वय समिति की बैठक में बाहरी उम्मीदवार को लेकर चर्चा हुई थी. बाहर से आने वाले उम्मीदवारों पर पार्टी के नेताओं में नाराजगी है. ददई दुबे ने कहा कि बाहर से उम्मीदवारों को लाकर धनबाद लोकसभा में नहीं खड़ा किया जाना चाहिए. पार्टी के सभी नेताओं की यही राय है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने क्या कहा: वहीं धनबाद के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता इस्तीफे की बात को लेकर गोलमोल जवाब दिया, मीडिया के सवाल पर वो इस्तीफे की बात को टालते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि 2024 की चुनाव की पूरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं. इस बैठक में बाहरी उम्मीदवार को लेकर विवाद या हंगामा होने के किसी बात पर उन्होंने मीडिया के सवालों का स्पष्ट उत्तर नहीं दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.