धनबाद: जिले के सरायढेला स्थित सेनको अलंकार ज्वेलर्स शॉप को एसबीआई धनबाद ब्रांच के चीफ मैनेजर ने सील कर दिया है. चीफ मैनेजर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बैंक लोन की राशि अब गहनों की नीलामी करके वसूली जाएगी. बता दें कि शॉप के मालिक ने 2015 में 9 लाख रुपए का बैंक से लोन लिया था जो उस समय रहते उन्होंने लोन को नहीं चुका पाया. जिसका खामियाजा अब शॉप के मालिक को भुगतना पड़ रहा है.
ये भी देखें- धनबादः बाजार समिति ने आधुनिक बाजार के निर्माण का किया विरोध, कहा- सरकारी राशि का हो रहा दुरुपयोग
सरफेसी एक्ट के तहत उन्हें इंटरेस्ट के साथ 9 लाख 40 हजार रुपए बैंक को जमा करने का समय दिया गया, जो यह समय 23 अक्टूबर को ही पूरा हो चुका था फिर भी दीपावली, धनतेरस के कारण उन्हें कुछ दिनों की मोहलत और दी गई थी, लेकिन उन्होंने कोई पहल नहीं की जिससे बैंक ने गुरुवार को ज्वेलरी शॉप को सील कर दिया. अब बैंक गहनों की नीलामी कर के बैंक लोन की राशि का वसूलेगी.