ETV Bharat / state

धनबाद के बाल सुधार गृह में छापेमारी, मोबाइल से चाकू तक मिले - बाल सुधार गृह धनबाद

bal sudhar grih Bhuda में बुधवार को अल सुबह छापेमारी की गई. इस दौरान बाल सुधार गृह से टीम को मोबाइल से चाकू तक आपत्तिजनक सामान मिले. यह कार्रवाई पिछले दिनों धनबाद के इस बाल सुधार गृह में एक अपराधी के कहने पर बंदी की पिटाई किए जाने का मामला सामने आने के बाद की गई थी.

bal sudhar grih dhanbad raid
सुधार गृह में छापामारी में बरामद सामान
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 8:23 AM IST

Updated : Aug 17, 2022, 12:36 PM IST

धनबादः जिले के बरमसिया भुदा स्थित बाल सुधार गृह ( bal sudhar grih Bhuda) में बुधवार अहले सुबह छापेमारी की गई, जिसमें मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक सामान जब्त किए गए. स्टेट नोडल ऑफिसर कर्नल जेके सिंह और प्रोबेशन ऑफिसर संतोष कुमार की टीम यहां बीते दिन एक बंदी की पिटाई किए जाने के मामले की जांच करने पहुंची थी. यह कार्रवाई पिछले दिनों धनबाद के इस बाल सुधार गृह में एक अपराधी के कहने पर बंदी की पिटाई किए जाने का मामला सामने आने के बाद की गई थी.

ये भी पढ़ें-बाल सुधार गृह में अपराधी के कहने पर बंदी की पिटाई, हमलावरों ने वीडियो कॉल से दिखाई घटना

बता दें कि पिछले शनिवार को बाल सुधार गृह भुदा में चार बंदियों ने मिलकर यहां शिफ्ट किए गए सुमित की बुरी तरह से पिटाई की थी, जिसके बाद सुमित को SNMMCH में भर्ती कराना पड़ा था. सुमित का कहना था कि हमलावरों ने वीडियो कॉल के जरिये पिटाई की घटना को क्षेत्र के एक अपराधी भौरा के रहने वाले सन्नी को दिखाई गई थी.

कर्नल जेके सिंह का बयान

बता दें कि सुमित को पुलिस ने 25 जुलाई को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा था. पिछले शुक्रवार को मंडल कारा से उसे बाल सुधार गृह में शिफ्ट कर दिया गया. इसके बाद वहीं के चार बंदियों ने मिलकर उसकी पिटाई की. मामले के सुर्खियों में आने पर जांच के लिए बुधवार अल सुबह स्टेट नोडल ऑफिसर कर्नल जेके सिंह और प्रोबेशन ऑफिसर संतोष कुमार की टीम सुबह चार बजकर 45 मिनट पर यहां पहुंची.

यहां टीम को बाल सुधार गृह में बंदियों के पास से 4 एंड्रॉयड मोबाइल, 8 अन्य मोबाइल, 6 ईयर फोन, 4 डेटा केबल, 5 चाकू, एक स्क्रूड्राइवर, एक लोहे का टुकड़ा जब्त किया गया. इधर, बाल सुधार गृह में मारपीट की घटना के बाद से प्रशासन प्रशासन बाल सुधार गृह पर नजर रख रहा है.

bal sudhar grih dhanbad raid
सुधार गृह में छापामारी में बरामद सामान

पहले भी हुई है यहां मारपीटः तमाम लोगों का कहना है कि पूर्व में भी बाल सुधार गृह में मारपीट की घटना घट चुकी है. बंदियों के बीच पूर्व में हुई मारपीट में कुछ बंदी घायल भी हुए थे. पूर्व की घटना के बाद प्रशासन रेस था, रांची से बड़े पदाधिकारी हालात का जायजा लेने बाल सुधार गृह पहुंचे थे.

धनबादः जिले के बरमसिया भुदा स्थित बाल सुधार गृह ( bal sudhar grih Bhuda) में बुधवार अहले सुबह छापेमारी की गई, जिसमें मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक सामान जब्त किए गए. स्टेट नोडल ऑफिसर कर्नल जेके सिंह और प्रोबेशन ऑफिसर संतोष कुमार की टीम यहां बीते दिन एक बंदी की पिटाई किए जाने के मामले की जांच करने पहुंची थी. यह कार्रवाई पिछले दिनों धनबाद के इस बाल सुधार गृह में एक अपराधी के कहने पर बंदी की पिटाई किए जाने का मामला सामने आने के बाद की गई थी.

ये भी पढ़ें-बाल सुधार गृह में अपराधी के कहने पर बंदी की पिटाई, हमलावरों ने वीडियो कॉल से दिखाई घटना

बता दें कि पिछले शनिवार को बाल सुधार गृह भुदा में चार बंदियों ने मिलकर यहां शिफ्ट किए गए सुमित की बुरी तरह से पिटाई की थी, जिसके बाद सुमित को SNMMCH में भर्ती कराना पड़ा था. सुमित का कहना था कि हमलावरों ने वीडियो कॉल के जरिये पिटाई की घटना को क्षेत्र के एक अपराधी भौरा के रहने वाले सन्नी को दिखाई गई थी.

कर्नल जेके सिंह का बयान

बता दें कि सुमित को पुलिस ने 25 जुलाई को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा था. पिछले शुक्रवार को मंडल कारा से उसे बाल सुधार गृह में शिफ्ट कर दिया गया. इसके बाद वहीं के चार बंदियों ने मिलकर उसकी पिटाई की. मामले के सुर्खियों में आने पर जांच के लिए बुधवार अल सुबह स्टेट नोडल ऑफिसर कर्नल जेके सिंह और प्रोबेशन ऑफिसर संतोष कुमार की टीम सुबह चार बजकर 45 मिनट पर यहां पहुंची.

यहां टीम को बाल सुधार गृह में बंदियों के पास से 4 एंड्रॉयड मोबाइल, 8 अन्य मोबाइल, 6 ईयर फोन, 4 डेटा केबल, 5 चाकू, एक स्क्रूड्राइवर, एक लोहे का टुकड़ा जब्त किया गया. इधर, बाल सुधार गृह में मारपीट की घटना के बाद से प्रशासन प्रशासन बाल सुधार गृह पर नजर रख रहा है.

bal sudhar grih dhanbad raid
सुधार गृह में छापामारी में बरामद सामान

पहले भी हुई है यहां मारपीटः तमाम लोगों का कहना है कि पूर्व में भी बाल सुधार गृह में मारपीट की घटना घट चुकी है. बंदियों के बीच पूर्व में हुई मारपीट में कुछ बंदी घायल भी हुए थे. पूर्व की घटना के बाद प्रशासन रेस था, रांची से बड़े पदाधिकारी हालात का जायजा लेने बाल सुधार गृह पहुंचे थे.

Last Updated : Aug 17, 2022, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.