धनबादः सिंह मेंशन और रघुकुल का गढ़ माना जाने वाले इलाका झरिया में अब बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने विस्थापितों की लड़ाई लड़ने के लिए कदम बढ़ाया है. इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने विस्थापितों के नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर बीसीसीएल इजे एरिया के महाप्रबंधक से वार्ता की. साथ ही मांगें नही माने जाने पर ढुल्लू ने आरपार की लड़ाई लड़ने की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें- रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की सहायक पुलिस कर्मियों से मुलाकात, सांकेतिक समर्थन देने की कही बात
विधायक ने दी चेतावनी
वार्ता के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान ढुल्लू महतो ने कहा कि परघाबाद के रैयतों की जमीन का बिना नियोजन और मुआवजा दिए माफिया के द्वारा जबरन उत्खनन किया जा रहा है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को प्राथमिकता न देकर बाहरी मजदूरों से कार्य लिया जा रहा है. यदि रोजगार मांगने लोग पहुचते हैं तो उन पर एफआईआर कर जेल भेज दिया जा रहा है. उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन से रैयतों को नियोजन और मुआवजा के साथ स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग की है. साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर विधायक ढुल्लू महतो ने आर-पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है.