धनबादः जिला की लाइफलाइन कहा जाने वाला गया पुल की स्थिति जर्जर है. समय रहते इसे दुरुस्त नहीं किया गया या इस दिशा में गंभीर कदम नहीं उठाया गया तो कभी भी किसी बड़े हादसे इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि रविवार सुबह एक ऐसा ही हादसा टल गया जब पुल का एक बड़ा टुकड़ा बीच सड़क गिर गया.
टला बड़ा हादसाः जिला के रांगाटांड़ से बैंक मोड़ को जोड़ने वाली ओवरब्रिज के नीचे भूली मोड़ में रविवार ब्रिज का एक बड़ा टुकड़ा गिर गया. इससे यहां एक बड़ा हादसा होने से बालबाल बच गया. क्योंकि जिस वक्त पत्थर का भारी टुकड़ा गिरा था वहां कोई भी मौजूद नहीं थी. इस घटना के संबंध में स्थानीय दुकानदार रिक्की ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सुबह 10 बजे के करीब वो अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे थे. इसी समय ओवरब्रिज के ऊपर से एक पत्थर का टुकड़ा रोड पर गिरा था. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि उस समय रोड पर आवागमन कम थी और पूल का हिस्सा किसी पर नहीं गिरकर रोड पर गिरा. अगर किसी वाहन या इंसान पर गिरते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
खौफ में इलाके के दुकानदारः अनहोनी की आशंका से घिरे दुकानदार कहते हैं कि क्या जिला प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है. वहीं एक और दुकानदार मनू खान ने यह भी बताया कि उन्होंने इस ब्रिज को बनते हुए देखा है लेकिन आज इसकी जर्जर स्थिति को देखकर दुख होता है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए वो कम से कम इस ब्रिज की मरम्मत ही करवा दें ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.
बता दें यह पुल धनबाद की लाइफ लाइन मानी जाती है जो धनबाद को राजधानी के साथ-साथ अन्य जिलों से जोड़ती है. बैंक मोड़ ओवरब्रिज जर्जर स्थिति में आ चुकी है. ऐसे में इस ब्रिज पर हजारों वाहनों का आवागमन रोज होता है. इस ब्रिज के नीचे एक दर्जनों दुकानें हैं और रोड भी काफी व्यस्त रहता है. रोज शाम को समय यहां पर ग्राहकों की काफी भीड़ जुटती है. ऐसे में पुल से गिरा पत्थर का टुकड़ा किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है. अगर समय रहते इस ब्रिज पर ध्यान अगर नहीं दिया जाता है तो बड़ा दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता. इस दिशा में प्रशासन और अधिकारियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है.