धनबाद: राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की पहल पर क्षेत्र में चला कोरोना जागरूकता रथ रवाना किया गया. निरसा व राज सरकार एवं जिला प्रशासन की पहल पर निरसा के विभिन्न गांव मोहल्लों में कोरोना वायरस बचाव को लेकर जागरूक रथ के माध्यम से जगह-जगह नुक्कड़ सभा कर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया.
मैथन पोस्ट ऑफिस के समीप धनबाद जिला कल्याण केंद्र द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक सभा का आयोजन किया गया. नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को इस वैश्विक महामारी से कैसे बचा जा सके एवं कोरोना की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया गया.
यह भी पढ़ेंः सरायकेला का अनोखा गांव, जहां सिर्फ है जमाइयों का बसेरा
नाटक के माध्यम से लोगों से यह भी अपील की गई कि घर से बाहर निकलते वक्त फेस मास्क नित्य प्रयोग करें, अपने हाथों को बार-बार साबुन एवं सेनेटाइज से साफ करें तभी कोरोना को हम सभी मिलकर हरा पाएंगे. जब तक देश में वैक्सीन या दवा नहीं आती है तब तक हम सभी को सावधानी बरतनी जरूरी है.