धनबाद: गांधी जयंती के अवसर पर ना सिर्फ सरकार बल्कि निजी संस्था भी एक्टिव रहीं. इसी क्रम एक निजी संस्था ने लोगों से प्लास्टिक की जगह जूट का थैला का प्रयोग करने की अपील की. जिसे लेकर जागरूकता अभियान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का सलाह दी जा रही है. जिसे लेकर देश के सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा भी इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
प्लास्टिक से दूरी, थैला है जरूरी
आयोजित जागरूकता अभियान कार्यक्रम में बाघमारा के डुमरा पेट्रोल पंप परिसर में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी तस्वीर पर फूल-माला अर्पित की गई. जिसके बाद जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जूट का थैला बांटा गया और उनसे प्लास्टिक यूज नहीं करने की अपील की गई. इस दौरान बाघमारा थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा ने लोगों को खुद थैला दिया और लोगों से प्लास्टिक की जगह थैला उपयोग करने के लिए प्रेरित किया.
ये भी पढ़ें:- 19 अक्टूबर से रांची में फिर चढ़ेगा क्रिकेट फीवर, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा टेस्ट मैच
स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के दौरान डूमरा मोड़ से इंद्रा चौक बाघमारा तक लोगों ने पैदल मार्च किया और लोगों को प्लास्टिक की जगह जूट का थैला यूज करने की सलाह दी. इस दौरान उन्होंने जूट का थैला भी लोगों में वितरीत किया गया. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहिया को थैला देकर प्लास्टिक उपयोग नहीं करने की सलाह दी. अभियान के दौरान सभी लोग हरिणा बजरंगबली चौक में सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने को लेकर बड़ा जन जागरूकता अभियान चलाया और पूरे क्षेत्र में लगभग 1500 जूट का थैला वितरीत किया.