धनबाद: रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और चाइल्ड लाइन के संयुक्त तत्वावधान में लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाया गया. इस अभियान के माध्यम से यात्रियों को यह जानकारी दी गई कि 182 नंबर डायल कर मानव तस्करी की तत्काल सूचना आरपीएफ को दे सकते हैं.
मीडिया से बात करते हुए आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि मानव तस्करी के माध्यम से बच्चों और खासकर लड़कियों को बदनाम गलियों में बेच दिया जाता है और बच्चों से बंधुआ मजदूरी या भीख मंगवाई जाती है, इसमें कुछ खास सक्रिय गिरोह काम करते हैं. आरपीएफ उन सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करने में जुटी है, जिसमें आम लोगों का सहयोग भी जरूरी है.
वहीं, रेलवे अधिकारी ने कहा कि 182 और 1098 पर फोन के माध्यम से उसके तत्काल जानकारी आप आरपीएफ को दे सकते हैं जिससे मासूम बच्चों की जान बचाया जा सके.