ETV Bharat / state

धनबाद: किराया बढ़ोतरी को लेकर ऑटो चालकों का धरना, आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 5:44 PM IST

धनबाद में किराया बढ़ोतरी की मांग को लेकर ऑटो चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

ऑटो चालकों का धरना
ऑटो चालकों का धरना

धनबाद: ऑटो चालक संघ न्यूनतम किराया की बढ़ोतरी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. मंगलवार सुबह से ही ऑटो परिचालन धनबाद जिले में पूरी तरह से बंद है. जिस कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ऑटो चालक न्यूनतम किराया बढ़ाकर 5 रु से 10 रु करने, अल्प ठहराव की व्यवस्था करने, सभी ऑटो को अपने-अपने रूप सुनिश्चित करने, परमिट की व्यवस्था जिला स्तर पर करने, ऑटो परमिट में अस्थाई परमिट बंद कर स्थाई परमिट जारी करने, लॉकडाउन में फेल पेपर पर दंड शुल्क माफ करने और ऑटो में सवारी की संख्या लिखित रूप में निर्धारित करने की मांग की गई है.

इसी मांग को लेकर ऑटो चालक संघ आज धनबाद नगर आयुक्त से भी मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा. जिसमें ऑटो चालकों ने कहा कि डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और न्यूनतम किराया सालों से 5 है जिसे अब 10 रुपए करना चाहिए.

चालकों ने कहा कि फरवरी में एसडीएम से भाड़ा बढ़ोतरी को लेकर बात हुई थी लेकिन फिर कोई निर्णय नहीं लिया गया. हाल में भी एसडीएम को हम लोगों ने मांग पत्र सौंपा था लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला जिसे लेकर हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

यह भी पढ़ेंःवेंटिलेटर पर चल रहा चतरा का यह अस्पताल, गंदगी के बीच किया जा रहा मरीजों का इलाज

जिस तरह से महंगाई बढ़ी है हम लोगों का भी खर्च बढ़ा है इसलिए भाड़ा बढ़ाना जरूरी है इस दौरान ऑटो चालक संघ ने धनबाद विधायक राज सिन्हा से भी मुलाकात कर अपनी मांग पत्र को सौंपा और जिला प्रशासन से बात करने की मांग की.

वहीं हड़ताल से आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि धनबाद जिला में चलने वाली लगभग 10,000 से ज्यादा ऑटो हड़ताल पर हैं.

धनबाद के ऑटो को लाइफ लाइन माना जाता है. कई लोग ऑटो के इंतजार में धनबाद के सड़कों पर चौक चौराहों पर और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर खड़े दिखे.

उन्होंने कहा कि ऑटो का परिचालन बंद होने से आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. चालकों ने अपनी समस्याओं को लेकर धनबाद विधायक से भी मुलाकात की उन्होंने भी इनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

धनबाद: ऑटो चालक संघ न्यूनतम किराया की बढ़ोतरी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. मंगलवार सुबह से ही ऑटो परिचालन धनबाद जिले में पूरी तरह से बंद है. जिस कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ऑटो चालक न्यूनतम किराया बढ़ाकर 5 रु से 10 रु करने, अल्प ठहराव की व्यवस्था करने, सभी ऑटो को अपने-अपने रूप सुनिश्चित करने, परमिट की व्यवस्था जिला स्तर पर करने, ऑटो परमिट में अस्थाई परमिट बंद कर स्थाई परमिट जारी करने, लॉकडाउन में फेल पेपर पर दंड शुल्क माफ करने और ऑटो में सवारी की संख्या लिखित रूप में निर्धारित करने की मांग की गई है.

इसी मांग को लेकर ऑटो चालक संघ आज धनबाद नगर आयुक्त से भी मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा. जिसमें ऑटो चालकों ने कहा कि डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और न्यूनतम किराया सालों से 5 है जिसे अब 10 रुपए करना चाहिए.

चालकों ने कहा कि फरवरी में एसडीएम से भाड़ा बढ़ोतरी को लेकर बात हुई थी लेकिन फिर कोई निर्णय नहीं लिया गया. हाल में भी एसडीएम को हम लोगों ने मांग पत्र सौंपा था लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला जिसे लेकर हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

यह भी पढ़ेंःवेंटिलेटर पर चल रहा चतरा का यह अस्पताल, गंदगी के बीच किया जा रहा मरीजों का इलाज

जिस तरह से महंगाई बढ़ी है हम लोगों का भी खर्च बढ़ा है इसलिए भाड़ा बढ़ाना जरूरी है इस दौरान ऑटो चालक संघ ने धनबाद विधायक राज सिन्हा से भी मुलाकात कर अपनी मांग पत्र को सौंपा और जिला प्रशासन से बात करने की मांग की.

वहीं हड़ताल से आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि धनबाद जिला में चलने वाली लगभग 10,000 से ज्यादा ऑटो हड़ताल पर हैं.

धनबाद के ऑटो को लाइफ लाइन माना जाता है. कई लोग ऑटो के इंतजार में धनबाद के सड़कों पर चौक चौराहों पर और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर खड़े दिखे.

उन्होंने कहा कि ऑटो का परिचालन बंद होने से आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. चालकों ने अपनी समस्याओं को लेकर धनबाद विधायक से भी मुलाकात की उन्होंने भी इनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.