धनबादः सरायढेला एक सिनेमाघर में फिल्म के बीच में ही पूरे परिसर की बिजली गुल हो गई. जिसके बाद मूवी और दूसरे बिजली उपकरण अचानक बंद हो गए. करीब आधे घंटे के इंतजार के बाद दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा. दर्शक स्क्रीन हॉल छोड़कर बाहर आ गए और जमकर हंगामा करने लगे.
वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस के आने के बाद हंगामा शांत हुआ. वहीं, प्रबंधन ने दर्शकों को बुकिंग रिफंड करने का आश्वासन भी दिया. हंगामा करने वाले दर्शकों के मुताबिक छुट्टी का दिन होने के कारण सभी बाटला हाउस मूवी देखने पहुंचे थे. लेकिन मूवी के इंटरवेल होने के पहले ही बिजली चली गई. करीब आधे घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली नहीं आयी, तो लोग हंगामा करने लगे.
सिनेमाघर के पदाधिकारियों की ओर से कहा गया कि सभी को शो छोड़ कर जाना होगा. पदाधिकारी के इस जवाब पर दर्शक आगबबूला हो उठे और हंगामा करने लगे. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस के पहुंचने के बाद भी हंगामा शांत नहीं हुआ. जिसके बाद अधिकारियों ने बुकिंग रिफंड करने का आश्वासन दिया. वहीं, इस पूरे मामले पर सिनेमा हॉल के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.