धनबादः प्रत्येक दिन शहर के बैंक मोड़ से श्रमिक चौक तक लगने वाली जाम की समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासन ने श्रमिक चौक का दायरा घटाने की कवायद शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर शुक्रवार को डीसी के उमा शंकर सिंह के निर्देश पर श्रमिक चौक में बने गोलंबर का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह जिला परिवहन पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी निरीक्षण में शामिल रहे.
श्रमिक चौक का दायरा घटाने की कवायद
मीडिया से बातचीत के दौरान नगर आयुक्त ने बताया कि श्रमिक चौक के गोलंबर के दायरे को कम किया जाना है. दायरे को कम कर ट्रैफिक जाम की समस्या पर बहुत हद तक अंकुश लगाया जा सकता है. गोलंबर का दायरा का अधिक होने के कारण जाम की समस्या अधिक बनी रहती है. वाहनों की संख्या इस स्थान पर ज्यादा देखने को मिलती है. उपायुक्त ने पिछले दिनों एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमे सरायढेला और श्रमिक चौक के गोलंबर के दायरे को कम करने का निर्णय लिया गया था.