ETV Bharat / state

रब ने बना दी जोड़ीः परिवार वालों ने रिश्ता तोड़ा, युवक-युवती ने घरवालों के खिलाफ जाकर कर ली शादी - घरवालों के खिलाफ जाकर शादी

धनबाद जिले में एक जोड़े के प्यार को आखिरकार मुकाम मिल गया. रिश्ता तय होने के बाद शुरू हुई बातचीत जल्द ही दोनों में प्यार में बदल गई थी. मामूली अनबन पर दोनों के घर वालों ने रिश्ता तोड़ा तो दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर मंदिर में शादी कर ली. इसमें समाज के मोअज्जिज लोगों ने भी उनकी मदद की.

love marriage
युवक-युवती ने घरवालों के खिलाफ जाकर की शादी
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 9:21 PM IST

धनबादः कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर बनती हैं और उनको साथ लाने के लिए पूरी कायनात एक हो जाती है. ऐसा ही एक मामला जिले में सामने आया है. सुदामडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती का रिश्ता परिजनों ने पेटरवार के रहने वाले युवक से तय की थी. आठ माह बाद दोनों परिवारों में अनबन हो गई और उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया पर अब तक मोबाइल से चल रही युवक-युवती की बातचीत प्यार तक पहुंच चुकी थी. दोनों के विवाह के लिए अड़े रहने पर समाज के मोअज्जिज लोगों ने मंदिर में उनकी शादी करा दी.

देखें पूरी खबर

दरअसल, सुदामडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली अंजलि के माता-पिता ने 8 महीने पहले उसकी शादी पेटरवार के रहने वाले विकास चंद्र से तय की थी. विकास चंद्र के माता-पिता भी इस रिश्ते से खुश थे पर बाद में दोनों परिवारों में खटास आ गई. इस पर युवक-युवती के घरवालों ने रिश्ता तोड़ दिया. इदर अंजलि और विकास रिश्ता तय होने के बाद से ही एक-दूसरे से मोबाइल से बातचीत करने लगे थे. दोनों की बातचीत जल्द ही प्यार में बदल गई. दोनों विवाह करना चाहते थे.

ये भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग में प्रेमी की हत्या, प्रेमिका फरार, दो गिरफ्तार

इसके लिए उन्होंने अपने परिवारों को मनाने की कोशिश की पर बात नहीं बनी. दोनों परिवारों में आई खटास को दूर करने के लिए विकास अंजिल के माता-पिता से मिलने उनके घर भी पहुंचा पर वे दोबारा रिश्ता जोड़ने के लिए राजी नहीं हुए. उन्होंने अंजलि-विकास का विवाह कराने से इनकार कर दिया. इस विकास वहां से चला तो अंजलि भी साथ चल दी. दोनों के विवाह की जिद पर अड़े होने पर समाज के मोअज्जिज लोगों ने पाथर्डी स्थित शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी.

धनबादः कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर बनती हैं और उनको साथ लाने के लिए पूरी कायनात एक हो जाती है. ऐसा ही एक मामला जिले में सामने आया है. सुदामडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती का रिश्ता परिजनों ने पेटरवार के रहने वाले युवक से तय की थी. आठ माह बाद दोनों परिवारों में अनबन हो गई और उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया पर अब तक मोबाइल से चल रही युवक-युवती की बातचीत प्यार तक पहुंच चुकी थी. दोनों के विवाह के लिए अड़े रहने पर समाज के मोअज्जिज लोगों ने मंदिर में उनकी शादी करा दी.

देखें पूरी खबर

दरअसल, सुदामडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली अंजलि के माता-पिता ने 8 महीने पहले उसकी शादी पेटरवार के रहने वाले विकास चंद्र से तय की थी. विकास चंद्र के माता-पिता भी इस रिश्ते से खुश थे पर बाद में दोनों परिवारों में खटास आ गई. इस पर युवक-युवती के घरवालों ने रिश्ता तोड़ दिया. इदर अंजलि और विकास रिश्ता तय होने के बाद से ही एक-दूसरे से मोबाइल से बातचीत करने लगे थे. दोनों की बातचीत जल्द ही प्यार में बदल गई. दोनों विवाह करना चाहते थे.

ये भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग में प्रेमी की हत्या, प्रेमिका फरार, दो गिरफ्तार

इसके लिए उन्होंने अपने परिवारों को मनाने की कोशिश की पर बात नहीं बनी. दोनों परिवारों में आई खटास को दूर करने के लिए विकास अंजिल के माता-पिता से मिलने उनके घर भी पहुंचा पर वे दोबारा रिश्ता जोड़ने के लिए राजी नहीं हुए. उन्होंने अंजलि-विकास का विवाह कराने से इनकार कर दिया. इस विकास वहां से चला तो अंजलि भी साथ चल दी. दोनों के विवाह की जिद पर अड़े होने पर समाज के मोअज्जिज लोगों ने पाथर्डी स्थित शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.