धनबाद: व्यवसायी अर्जुन यादव और उनके मजदूरों पर 7 दिसंबर को दिनदहाड़े फायरिंग और मारपीट की घटना हुई थी. इसे लेकर अर्जुन यादव ने बाघमारा थाना में रंगदारी मांगने का मामला कांग्रेस नेता शेख गुडू सहित अन्य के नाम दर्ज कराया था.
इस मामले को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस के धनबाद जिला अध्यक्ष बजेंद्र सिंह ने कहा कि उनके पार्टी के नेता को रंगदारी मामले में एक खास व्यक्ति के इशारे पर फंसाया जा रहा है. इसमें कुछ प्रशासनिक पुलिस अधिकारी और कर्मी उनकी मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सभी लोग जानते हैं कि कौन व्यक्ति इस तरह का काम पिछले 10 सालों से कर रहा है, लेकिन अब सरकार बदल गई है.
बाघमारा में माफिया हो चुका है हावी
बजेंद्र सिंह ने धनबाद पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि वैसे पुलिस पदाधिकारी को स्थानांतरित किया जाए, जो दो सालों से अधिक समय से थानों में है. उनलोगों के कारण भृष्टाचार और रंगदारी बढ़ रही है. बाघमारा पहले गांधी प्रखंड था, लेकिन अब ये गब्बर प्रखंड बन गया है. फिर से बाघमारा को गांधी प्रखंड बनाया जाएगा. कांग्रेस नेता शेख गुडू ने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है. इससे पहले भी कई मामलों में उन्हें फंसाया जा चुका है. हर बार जांच होने पर वे निर्दोष साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह प्रशासन से मांग करते हैं कि इसकी निष्पक्ष जांच हो. माफिया बाघमारा में हावी हो चुका है.