रांची/दुमका/धनबाद: पिछले माह 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में यह घोषणा की थी कि झारखंड में पेट्रोल सब्सिडी योजना शुरू की जाएगी. जिसमें चयनित लोगों को पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की राहत दी जाएगी. 26 जनवरी को इस योजना का शुभारंभ राज्य की उपराजधानी दुमका से की जा रही है. दरअसल, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका के पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण करेंगे. इस सिलसिले में उनका दुमका का कार्यक्रम तय है. हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ही पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत हो जाएगी या फिर उसके लिए अलग से कोई कार्यक्रम होगा.
ये भी पढ़ें- झारखंड में गरीबों को पेट्रोल पर 25 रुपए की राहत: सीएम ने अधिकारियों को समय पर योजना लागू करने का दिया निर्देश
विभाग तैयारियों में है जुटा: अब जब मुख्यमंत्री इतने बड़े योजना की शुरुआत कर रहे हैं तो जाहिर है कि खाद्य आपूर्ति विभाग जोर शोर से इसकी तैयारियों में जुटा है. लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. बीडीओ का इस योजना का नोडल अधिकारी बनाया गया है. उनके द्वारा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि वह आवेदकों का आवेदन प्राप्त करें. मोबाइल ऐप के माध्यम से सभी प्रखंड में एक-एक हजार लाभुकों का पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस काम में पीडीएस डीलर का सहयोग लिया जा रहा है.
झारखंड में पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की यह है प्रक्रिया: पेट्रोल सब्सिडी योजना के जो आवेदक होंगे उन्हें अपना राशन कार्ड और आधार संख्या मोबाइल के पेट्रोल सब्सिडी ऐप में सबमिट करना होगा. उसके बाद उनके मोबाइल पर ओटीपी जाएगा. ओटीपी के वेरीफिकेशन के बाद एक के बाद एक सभी कॉलम को भरना होगा. जिसमें राशन कार्ड में अपना नाम सेलेक्ट करते हुए अपनी वाहन संख्या और ड्राइविंग लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन नंबर डालेंगे. इसके साथ ही अपना बैंक खाता संख्या देना होगा, जिसमें सब्सिडी की रकम जाएगी. यहां ध्यान देने की बात यह होगी कि वाहन का रजिस्ट्रेशन झारखंड स्टेट का ही होना चाहिये. इसके साथ ही वाहन का ऑनर बुक भी आवेदक के नाम से हो. ऐप में रजिस्ट्रेशन के बाद यह आवेदन वाहन के नंबर के साथ डीटीओ के लॉगिन में चला जाएगा. इसके बाद डीटीओ के द्वारा उसकी वेरीफाई की जाएगी. वेरीफाई के बाद डीटीओ के यहां से उसे जिला आपूर्ति पदाधिकारी के लॉगिन में भेज दिया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया के बाद आवेदक पेट्रोल सब्सिडी प्राप्त करने के हकदार हो जाएंगे. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को jsfss.jharkhand.gov.in की वेबसाइट पर कार्ड होल्डर लॉगिन पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदक स्वयं ऑनलाइन या साइबर कैफे या अपने प्रखंड कार्यालय या जिला आपूर्ति कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन का मास्टर स्ट्रोक: देश में शुरू कर दी तेल में खेल वाली सियासत
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने दी जानकारी: दुमका के जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास ने जानकारी दी है कि 18 तारीख के शाम तक पेट्रोल सब्सिडी पाने के लिए 341 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ पाने के लिए वाहन मालिक जो सब्सिडी चाहते हैं, उनके नाम से ड्राईविंग लाइसेंस की अनिवार्यता है. लेकिन अभी योजना की शुरुआत हो रही है तो इस शर्त को कुछ समय के लिए शिथिल किया जा रहा है. अभी जिनका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, उन्हें भी योजना का लाभ दिया जाएगा. लेकिन उन्हें कुछ दिनों की मोहलत दी जाएगी कि आप इस लाइसेंस को बनवा लें.