धनबाद: त्योहारों के मद्देनजर अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर बाघमारा अनुमंडल पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड में दिख रहा है. इसके तहत कतरास के कलाली फाटक, राहुल चौक सहित कई इलाकों में एंटी क्राइम चेकिंग चलाया गया, जिसका नेतृत्व डीएसपी निशा मुर्मू ने किया.
इस दौरान आनेजाने वाले वाहनों की गहन जांच की गई. एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान मार्ग में गुजरने वाले हर छोटे बड़े वाहनों की तलाशी ली गई. वहीं, डीएसपी ने मास्क नहीं लगा कर जा रहे लोगों को फटकार लगाई. डीएसपी ने कहा त्योहार को लेकर प्रत्येक थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग चलाने का निर्देश दिया गया है. आज इसी के तहत कतरास थाना क्षेत्र में खुद के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया. छोटे बड़े वाहनों सहित वाहन चालकों को भी चेकिंग किया गया है.
ये भी पढे़ं: कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस निकालेगी ट्रैक्टर रैली, बीजेपी की नीतियों का करेगी विरोध
आपराधिक गतिविधि में लगाम लगाने के उद्देश्य से यह जांच अभियान चलाया गया है. दीपावली के नाम पर अगर कही जुआ खेला जा रहा तो सूचना मिलने पर छापेमारी कर कार्रवाई किया जायेगा. पुलिस को आमलोग सूचना दें जिसके बाद छापेमारी की जाएगी. कोरोना को लेकर लोग सावधानी बरतें, मास्क का उपयोग जरूर करें. मौके पर कतरास थाना प्रभारी रासबिहारी लाल आलोक सिंह मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.