ETV Bharat / state

धनबाद में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर किया सड़क जाम - धनबाद न्यूज

people blocked road after death of youth. धनबाद में ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. उचित मुआवजे की मांग की.

Angry people blocked road after death of youth in road accident in Dhanbad
Angry people blocked road after death of youth in road accident in Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 26, 2023, 9:01 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 9:20 PM IST

धनबाद में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा

धनबादः जिले के महुदा थाना क्षेत्र के महुदा पेट्रोल पंप के पास भीषण हादसा हुआ. यहां नेशनल हाइवे 32 पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक अपनी गाड़ी को लेकर फरार हो गया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. लोग काफी आक्रोशित हो गए. आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क के बीचोबीच शव को रख जाम कर दिया. नेशनल हाइवे में आगजनी की. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजा की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए. घटना की सूचना मिलने पर महुदा भाटडीह पुलिस, सीओ रविभूषण प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो, जिप अध्यक्ष शारदा सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन ने आक्रोशित लोगों से सड़क जाम हटाने को लेकर समझाने का प्रयास किया.

मृतक युवक की पहचान लालू कर्मकार के रूप में हुई है. मृतक की मां महुदा थाना में चौकीदार का काम करती है. युवक अपनी मां को महुदा थाना पहुंचाकर घर लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. घटना से आहत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक की एक साल पहले ही शादी हुई थी. उसका एक 6 माह का पुत्र भी है. बाघमारा विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि मृतक के आश्रित को सरकारी नियमानुसार सभी लाभ देने की जरूरत है. अबुवा आवास, पेंशन आदि देने दिलाने की बात उन्होंने कही है. मौके पर पहुंचे सीओ रविभूषण प्रसाद ने कहा कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. सरकारी नियमानुसार सभी लाभ मृतक के आश्रित को दिया जायेगा.

धनबाद में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा

धनबादः जिले के महुदा थाना क्षेत्र के महुदा पेट्रोल पंप के पास भीषण हादसा हुआ. यहां नेशनल हाइवे 32 पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक अपनी गाड़ी को लेकर फरार हो गया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. लोग काफी आक्रोशित हो गए. आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क के बीचोबीच शव को रख जाम कर दिया. नेशनल हाइवे में आगजनी की. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजा की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए. घटना की सूचना मिलने पर महुदा भाटडीह पुलिस, सीओ रविभूषण प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो, जिप अध्यक्ष शारदा सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन ने आक्रोशित लोगों से सड़क जाम हटाने को लेकर समझाने का प्रयास किया.

मृतक युवक की पहचान लालू कर्मकार के रूप में हुई है. मृतक की मां महुदा थाना में चौकीदार का काम करती है. युवक अपनी मां को महुदा थाना पहुंचाकर घर लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. घटना से आहत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक की एक साल पहले ही शादी हुई थी. उसका एक 6 माह का पुत्र भी है. बाघमारा विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि मृतक के आश्रित को सरकारी नियमानुसार सभी लाभ देने की जरूरत है. अबुवा आवास, पेंशन आदि देने दिलाने की बात उन्होंने कही है. मौके पर पहुंचे सीओ रविभूषण प्रसाद ने कहा कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. सरकारी नियमानुसार सभी लाभ मृतक के आश्रित को दिया जायेगा.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद में ट्रक की चपेट में आई बाइक, दो छात्रों की मौत, ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा

गिरिडीह के बगोदर में सड़क हादसा, नहर में गिरने से बाइक सवार की मौत

लोहरदगा में मोटरसाइकिल सवार ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, उसके बाद धू-धू कर जलने लगी बाइक

Last Updated : Dec 26, 2023, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.