ETV Bharat / state

धनबाद: ट्रक पलटने से 16 लोग घायल, मुर्शिदाबाद के रहनेवाले हैं सभी मजदूर - धनबाद में ट्रक पलटने से हादसा

धनबाद में राजगंज सिजुआ सड़क मार्ग पर तिलाटंड पहाड़ी के समीप एक ट्रक पलट गई. ट्रक में सवार 14 से अधिक मजदूर घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी अस्पताल भिजवाया. सभी मजदूर मुर्शीदाबाद जिले के रहनेवाले हैं.

all workers are injured due to overturning truck in dhanbad
ट्रक पलटने से 16 लोग घायल
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 3:09 AM IST

धनबादः जिला में राजगंज सिजुआ सड़क मार्ग पर तिलाटंड पहाड़ी के पास एक ट्रक पलट गई. ट्रक में सवार 14 से अधिक मजदूर घायल हो गए. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया. बता दें कि सभी मजदूर मुर्शीदाबाद जिले के रहनेवाले हैं.

बताया जा रहा है कि मुर्शिदाबाद जिले के मधुपुर डोंगापाड़ा के रहनेवाले वाले हैं. कई लोग 20 दिन पहले आम के पौधों की बिक्री के लिए रांची गए थे. सभी आज ट्रक में सवार होकर वापस लौट रहे थे. ट्रक में साइकिल समेत इनके कई अन्य सामान भी थे. ट्रक ड्राइवर तैमूर शेख के मुताबिक राजगंज-सिजुआ सड़क मार्ग पर तिलाटांड पहाड़ी के समीप अचानक ट्रक का चक्का लॉक हो गया. जिसकी वजह से ट्रक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई. ट्रक में रखे साइकिल और अन्य सामानों के नीचे सभी मजदूर दब गए.

इसे भी पढ़ें- धनबाद के भटिंडा फॉल से 24 घंटे बाद निकाला गया छात्र का शव, जश्न मनाने पहुंचा था झरना


ये हैं घायल
असिबुल सिख, काशिबुल शेख, मटना शेख, इम्तियाज शेख, संटू शेख, इशुफ शेख, इम्तियाज उल शेख, मोनरदी शेख, उल्लव शेख, सजल, अजय, काला शेख, सद्दाम शेख, भोजू शेख, सफीकुल शेख.

धनबादः जिला में राजगंज सिजुआ सड़क मार्ग पर तिलाटंड पहाड़ी के पास एक ट्रक पलट गई. ट्रक में सवार 14 से अधिक मजदूर घायल हो गए. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया. बता दें कि सभी मजदूर मुर्शीदाबाद जिले के रहनेवाले हैं.

बताया जा रहा है कि मुर्शिदाबाद जिले के मधुपुर डोंगापाड़ा के रहनेवाले वाले हैं. कई लोग 20 दिन पहले आम के पौधों की बिक्री के लिए रांची गए थे. सभी आज ट्रक में सवार होकर वापस लौट रहे थे. ट्रक में साइकिल समेत इनके कई अन्य सामान भी थे. ट्रक ड्राइवर तैमूर शेख के मुताबिक राजगंज-सिजुआ सड़क मार्ग पर तिलाटांड पहाड़ी के समीप अचानक ट्रक का चक्का लॉक हो गया. जिसकी वजह से ट्रक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई. ट्रक में रखे साइकिल और अन्य सामानों के नीचे सभी मजदूर दब गए.

इसे भी पढ़ें- धनबाद के भटिंडा फॉल से 24 घंटे बाद निकाला गया छात्र का शव, जश्न मनाने पहुंचा था झरना


ये हैं घायल
असिबुल सिख, काशिबुल शेख, मटना शेख, इम्तियाज शेख, संटू शेख, इशुफ शेख, इम्तियाज उल शेख, मोनरदी शेख, उल्लव शेख, सजल, अजय, काला शेख, सद्दाम शेख, भोजू शेख, सफीकुल शेख.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.