धनबाद: झरिया कतरास मोड़ स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने मीडिया से बातचीत की.
इस दौरान ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि झरिया चंद्रवंशी समाज के लोग चुनाव को लेकर काफी उहापोह की स्थिति थे, इसलिए यह निर्णय लेना बेहद जरूरी था कि आखिर इस चुनाव में समाज के लोग किसे अपना समर्थन दे. इसी के मद्देनजर झरिया के एक निजी होटल में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. जिसमें झरिया से बीजेपी प्रत्याशी रागिनी सिंह को पूर्ण रुप से समर्थन देने का निर्णय लिया गया है.
ये भी देखें- कांग्रेस के पक्ष में हो रहा मतदान, युवा वोटरों पर है पूरा भरोसा: गौरव वल्लभ
ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि झरिया विधानसभा क्षेत्र में हमारे समाज के करीब 35 से 40 हजार मतदाता हैं, जो इस चुनाव में रागिनी सिंह की जीत सुनिश्चित कराने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि देश और राज्य के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाना बेहद ही जरूरी है. अखिल भारतीय क्षत्रिय चंद्रवंशी महासभा के समर्थन से झरिया विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रागिनी सिंह को एक बेहतर परिणाम देखने को मिल सकता हैं.