ETV Bharat / state

यास तूफान: धनबाद में अलर्ट पर सभी विभाग, 27 मई को व्यापक असर की आशंका - Control room made for cyclone

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यास को लेकर धनबाद में प्रशासन अलर्ट पर है. धनबाद जिले के उपायुक्त ने सभी विभागों को सतर्क रहने के लिए आदेश जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक धनबाद में 27 मई को चक्रवात यास का व्यापक असर दिख सकता है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन, रेलवे समेत दूसरे अन्य विभाग भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं.

High alert about Yas storm
यास तूफान को लेकर अलर्ट
author img

By

Published : May 26, 2021, 10:55 PM IST

धनबादः बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यास को लेकर धनबाद में प्रशासन अलर्ट पर है. धनबाद जिले के डीसी ने सभी विभागों को सतर्क रहने के लिए आदेश जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक धनबाद में 27 मई को इसका व्यापक असर होने की संभावना है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन, रेलवे समेत दूसरे अन्य विभाग भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं.

यास साइक्लोन को लेकर धनबाद में अलर्ट

ये भी पढ़ें- यास का असरः मालगाड़ियों के पहियों में बांधी गई जंजीर
जिले के सभी विभाग सतर्क
चक्रवात को लेकर जिले के डीसी ने सभी विभागों को सतर्क कर दिया है. नगर निगम, बिजली, जलापूर्ति विभाग को खास सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं. जिले के सभी थाना प्रभारियों सीओ, क्विक रिस्पांस टीम को भी एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए हैं. उपायुक्त के मुताबिक ऐसे तूफानों में पेड़ों के उखड़कर गिरने, बिजली की तार और पोल के टूटने की आशंका ज्यादा होती है. इसलिए इन विभागों को निर्देश दिया गया है कि किसी तरह की नुकसान की सूचना मिलने पर अपनी क्यूआरटी को वहां भेज उसे ठीक कराने का काम करेंगे.

चक्रवात से निपटने के लिए कर्मियों की नियुक्ति
बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोन यास के संभावित खतरों से निपटने के लिए उपायुक्त के निर्देश पर जिले के प्रखंड और अंचल में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी कर्मियों को किसी भी विपरीत परिस्थिति के दौरान चौकस रहने का निर्देश दिया गया है. बाघमारा प्रखंड के 61 पंचायत के लिए 60, एग्यारकुंड के 8 पंचायत के लिए 16, पूर्वी टुंडी के 9 पंचायत के लिए 18 और तोपचांची के 21 पंचायत के लिए 21 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.इसी प्रकार अन्य प्रखंडों में भी पंचायतवार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो आपदा से निपटने में सहायता करेंगे.

मदद के लिए मुस्तैद रहेंगे प्रतिनियुक्त कर्मचारी

प्रतिनियुक्त कर्मियों को अपने अपने पंचायत क्षेत्र में सतत निगरानी रखने, साइक्लोन के दौरान एहतियात बरतने के लिए आमजन में व्यापक प्रचार-प्रसार करने, कच्चे मकान और बिना मकान में रहने वाले लोगों को नजदीकी सरकारी भवन और सुरक्षित स्थानों पर ठहराने का निर्देश दिया गया है.

कंट्रोल रूम की स्थापना
साइक्लोन के कारण उत्पन्न किसी भी आपदा की सूचना देने के लिए प्रखंड स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. साइक्लोन के कारण उत्पन्न किसी भी आपदा की सूचना देने के लिए प्रखंड के इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है

कंट्रोल रूमफोन नंबर
एग्यारकुंड प्रखंड7870663041
तोपचांची 6205818549
पूर्वी टुंडी6202011608
झरिया 7004898914
टुंडी8541004168
गोविंदपुर7004195034
निरसा 7370878983
कलिसासोल9631763977
पुटकी9006778141
धनबाद7991138884
बलियापुर7903904194

इन सबके अलावे बाघमारा में हर पंचायत में प्रतिनियुक्त कर्मी का मोबाइल नंबर दिया गया है.

अलर्ट मोड पर नगर निगम

शहर के नगर निगम क्षेत्र में यास तूफान को लेकर धनबाद नगर निगम भी पूरी तरह अलर्ट है. साइक्लोन के कारण किसी भी आपदा से निपटने के लिए नगर निगम ने 24×7 कंट्रोल रूम को एक्टिवेट कर लिया है. नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने बताया कि निगम क्षेत्र के किसी भी हिस्से में विशालकाय पेड़ों के गिरने, पानी का जमाव जैसी समस्याओं से निपटने के लिए निगम ने अपनी टीम तैयार रखी है. उन्होने नगर वासियों से साइक्लोन के दौरान घरों में रहने और अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

धनबाद रेल मंडल भी सतर्क

पूर्व मध्य रेलवे का धनबाद रेल मंडल यास तूफान से बचाव को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. एडीआरएम आशीष कुमार ने बताया कि रेलवे के लिए यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और यात्रियों की सुरक्षा की वजह से ईस्ट कोस्ट और कोलकाता की ओर से आने वाली और जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है. एडीआरएम ने कहा कि धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत जहां भी ट्रेनें खड़ी रहेंगी, उन्हें हैंडब्रेक, चेन से बांधने, लॉकिंग सिस्टम के माध्यम से सुरक्षित किया जाएगा. जिससे की तेज गति से बहने वाली हवा से नुकसान ना हो.

धनबादः बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यास को लेकर धनबाद में प्रशासन अलर्ट पर है. धनबाद जिले के डीसी ने सभी विभागों को सतर्क रहने के लिए आदेश जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक धनबाद में 27 मई को इसका व्यापक असर होने की संभावना है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन, रेलवे समेत दूसरे अन्य विभाग भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं.

यास साइक्लोन को लेकर धनबाद में अलर्ट

ये भी पढ़ें- यास का असरः मालगाड़ियों के पहियों में बांधी गई जंजीर
जिले के सभी विभाग सतर्क
चक्रवात को लेकर जिले के डीसी ने सभी विभागों को सतर्क कर दिया है. नगर निगम, बिजली, जलापूर्ति विभाग को खास सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं. जिले के सभी थाना प्रभारियों सीओ, क्विक रिस्पांस टीम को भी एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए हैं. उपायुक्त के मुताबिक ऐसे तूफानों में पेड़ों के उखड़कर गिरने, बिजली की तार और पोल के टूटने की आशंका ज्यादा होती है. इसलिए इन विभागों को निर्देश दिया गया है कि किसी तरह की नुकसान की सूचना मिलने पर अपनी क्यूआरटी को वहां भेज उसे ठीक कराने का काम करेंगे.

चक्रवात से निपटने के लिए कर्मियों की नियुक्ति
बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोन यास के संभावित खतरों से निपटने के लिए उपायुक्त के निर्देश पर जिले के प्रखंड और अंचल में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी कर्मियों को किसी भी विपरीत परिस्थिति के दौरान चौकस रहने का निर्देश दिया गया है. बाघमारा प्रखंड के 61 पंचायत के लिए 60, एग्यारकुंड के 8 पंचायत के लिए 16, पूर्वी टुंडी के 9 पंचायत के लिए 18 और तोपचांची के 21 पंचायत के लिए 21 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.इसी प्रकार अन्य प्रखंडों में भी पंचायतवार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो आपदा से निपटने में सहायता करेंगे.

मदद के लिए मुस्तैद रहेंगे प्रतिनियुक्त कर्मचारी

प्रतिनियुक्त कर्मियों को अपने अपने पंचायत क्षेत्र में सतत निगरानी रखने, साइक्लोन के दौरान एहतियात बरतने के लिए आमजन में व्यापक प्रचार-प्रसार करने, कच्चे मकान और बिना मकान में रहने वाले लोगों को नजदीकी सरकारी भवन और सुरक्षित स्थानों पर ठहराने का निर्देश दिया गया है.

कंट्रोल रूम की स्थापना
साइक्लोन के कारण उत्पन्न किसी भी आपदा की सूचना देने के लिए प्रखंड स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. साइक्लोन के कारण उत्पन्न किसी भी आपदा की सूचना देने के लिए प्रखंड के इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है

कंट्रोल रूमफोन नंबर
एग्यारकुंड प्रखंड7870663041
तोपचांची 6205818549
पूर्वी टुंडी6202011608
झरिया 7004898914
टुंडी8541004168
गोविंदपुर7004195034
निरसा 7370878983
कलिसासोल9631763977
पुटकी9006778141
धनबाद7991138884
बलियापुर7903904194

इन सबके अलावे बाघमारा में हर पंचायत में प्रतिनियुक्त कर्मी का मोबाइल नंबर दिया गया है.

अलर्ट मोड पर नगर निगम

शहर के नगर निगम क्षेत्र में यास तूफान को लेकर धनबाद नगर निगम भी पूरी तरह अलर्ट है. साइक्लोन के कारण किसी भी आपदा से निपटने के लिए नगर निगम ने 24×7 कंट्रोल रूम को एक्टिवेट कर लिया है. नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने बताया कि निगम क्षेत्र के किसी भी हिस्से में विशालकाय पेड़ों के गिरने, पानी का जमाव जैसी समस्याओं से निपटने के लिए निगम ने अपनी टीम तैयार रखी है. उन्होने नगर वासियों से साइक्लोन के दौरान घरों में रहने और अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

धनबाद रेल मंडल भी सतर्क

पूर्व मध्य रेलवे का धनबाद रेल मंडल यास तूफान से बचाव को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. एडीआरएम आशीष कुमार ने बताया कि रेलवे के लिए यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और यात्रियों की सुरक्षा की वजह से ईस्ट कोस्ट और कोलकाता की ओर से आने वाली और जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है. एडीआरएम ने कहा कि धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत जहां भी ट्रेनें खड़ी रहेंगी, उन्हें हैंडब्रेक, चेन से बांधने, लॉकिंग सिस्टम के माध्यम से सुरक्षित किया जाएगा. जिससे की तेज गति से बहने वाली हवा से नुकसान ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.