धनबाद: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 अगस्त को अपने भाषण के दौरान धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच और कॉलेज का नाम बदलकर शहीद निर्मल महतो अस्पताल नाम देने की घोषणा की है, जिसके बाद कोयलांचल में एक दूसरे पर वाद विवाद और कहीं समर्थन तो कहीं विरोध शुरू हो गया है. इसे लेकर आजसू छात्र संघ ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए धनबाद के सांसद पी एन सिंह और धनबाद के विधायक राज सिन्हा पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी.
हीरालाल महतो ने कहा कि सांसद और विधायक का दिमागी संतुलन खराब हो चुका है, जो पीएमसीएच का नाम निर्मल महतो के नाम पर रखे जाने पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों को झारखंड के बारे में कुछ भी पता नहीं है, निर्मल महतो झारखंड आंदोलन में शहीद हुए हैं और उनके नाम से धनबाद के पीएमसीएच और मेडिकल कॉलेज का नाम रखने की घोषणा हुई है, जो मुख्यमंत्री का एक अच्छा कदम है, मुख्यमंत्री ने एक शहीद को सम्मान देने का काम किया है.
इसे भी पढे़ं:- धनबाद: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने हेमंत सरकार का किया पुतला दहन, जताया आक्रोश
आपको बता दें कि पीएमसीएच का नाम बदलने को लेकर धनबाद के सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा ने कहा था कि शहीद निर्मल महतो की जगह झारखंड में और भी कई आंदोलनकारी हैं, एके राय, बिनोद बिहारी महतो आदि के नाम पर अगर पीएमसीएच का नाम रखा जाता तो बेहतर होता, जिसका आजसू ने विरोध किया है.