धनबाद: केन्द्र और राज्य में भले ही बीजेपी और आजसू की गठबंधन सरकार है, लेकिन विधानसभा 2019 के चुनाव को लेकर कोई भी अपना मौका गंवाना नहीं चाहती है. धनबाद में आजसू पार्टी ने बीजेपी के सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आरोप लगाया है. आजसू ने कहा कि बीजेपी विधायक हर्ल कंपनी में नियोजन दिलाने के नाम पर स्थानीय युवाओं को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं.
धनबाद के गांधी सेवा सदन में आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल सिंदरी हर्ल कंपनी में नियोजन दिलाने के नाम पर स्थानीय युवाओं को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक हर्ल में नियोजन का झूठा सपना दिखाकर 2019 की नैया पार करना चाहते हैं.
मंटू महतो ने बताया कि हर्ल कंपनी का अपना कुल मैनपावर 460 और ठेका मजदूरों की संख्या करीब 2000-2500 रखने की है. 2021 में यह कंपनी शुरू होगी. उन्होंने कहा कि विधायक के द्वारा यह हवा बनाई जा रही है कि नियोजन का रास्ता साफ हो गया है. विधायक के द्वारा फॉर्म भी भरवाया जा रहा है.
जिला अध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगार युवाओं के कंधे पर बैठकर वे एक राजनीतिक षड्यंत्र रच रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हर्ल कंपनी के द्वारा अभी तक कोई बहाली नही निकाली गई है. यह युवाओं की भावनाओं के साथ एक प्रकार का खिलवाड़ है.