ETV Bharat / state

धनबाद में शराबी ने तीन बेटियां पैदा होना माना गुनाह, पत्नी को घर से निकाला - हडियाजाम में पत्नी को घर से निकाला

धनबाद जिले के महिला थाने में मंगलवार को एक अजीब ओ-गरीब मामला सामने आया. पति और पत्नी का झगड़ा थाने पहुंच गया था. इस झगड़े की वजह जानकर एक सामाजिक प्राणी के नाम पर आपकी आंखें भी शर्म से झुक जाएंगी.

After birth of three daughters in Dhanbad one by one, drunkard took out his wife from house
धनबाद में शराबी ने तीन बेटियां पैदा होना माना गुनाह
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 10:41 PM IST

धनबाद: जिले के महिला थाने में मंगलवार को एक अजीब ओ-गरीब मामला सामने आया. पति और पत्नी का झगड़ा थाने पहुंच गया था. तीन बेटियों के जन्म के बाद जब बेटा नहीं हुआ तो शराबी पति ने पीट-पीटकर अपनी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया.

ये भी पढ़ें-खाकी पर दाग Live: गिरिडीह के ठाकुरबाड़ी में पुलिस की हैवानियत, पुलिस वालों ने बुजुर्गों-बच्चों को पीटा

झारखंड में बेटी पैदा होने पर महिलाओं पर अत्याचार कोई नई बात नहीं है. इस प्रकार के कई मामले समाज में होते रहे हैं. ताजा मामला कोयलांचल के निरसा इलाके के हडियाजाम का है. जहां पर दिल को झकझोरने वाला यह मामला प्रकाश में आया है. एक महिला को उसके शराबी पति एवं सास ने बेटा पैदा नहीं करने और एक के बाद एक तीन बेटियों को जन्म देने के कारण मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. बल्कि उससे छुटकारा पाने के लिए कानूनी दांवपेच का भी सहारा लिया और पत्नी पर लांछन लगाते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई और तलाक की मांग करने लगे.

सुलह की कोशिश

पीड़ित महिला अभी गर्भवती है और बच्ची के साथ मंगलवार को धनबाद के महिला थाना में न्याय की गुहार लगाने पहुंची. जहां उसने अपनी आपबीती मीडिया को सुनाई. वहीं इस पूरे मामले में थाना प्रभारी कुमारी विशाखा ने दोनों परिवारों में सुलह कराने की कोशिश की और दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. पूरे मामले की जांच में महिला थाना पुलिस जुट गई है.

धनबाद: जिले के महिला थाने में मंगलवार को एक अजीब ओ-गरीब मामला सामने आया. पति और पत्नी का झगड़ा थाने पहुंच गया था. तीन बेटियों के जन्म के बाद जब बेटा नहीं हुआ तो शराबी पति ने पीट-पीटकर अपनी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया.

ये भी पढ़ें-खाकी पर दाग Live: गिरिडीह के ठाकुरबाड़ी में पुलिस की हैवानियत, पुलिस वालों ने बुजुर्गों-बच्चों को पीटा

झारखंड में बेटी पैदा होने पर महिलाओं पर अत्याचार कोई नई बात नहीं है. इस प्रकार के कई मामले समाज में होते रहे हैं. ताजा मामला कोयलांचल के निरसा इलाके के हडियाजाम का है. जहां पर दिल को झकझोरने वाला यह मामला प्रकाश में आया है. एक महिला को उसके शराबी पति एवं सास ने बेटा पैदा नहीं करने और एक के बाद एक तीन बेटियों को जन्म देने के कारण मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. बल्कि उससे छुटकारा पाने के लिए कानूनी दांवपेच का भी सहारा लिया और पत्नी पर लांछन लगाते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई और तलाक की मांग करने लगे.

सुलह की कोशिश

पीड़ित महिला अभी गर्भवती है और बच्ची के साथ मंगलवार को धनबाद के महिला थाना में न्याय की गुहार लगाने पहुंची. जहां उसने अपनी आपबीती मीडिया को सुनाई. वहीं इस पूरे मामले में थाना प्रभारी कुमारी विशाखा ने दोनों परिवारों में सुलह कराने की कोशिश की और दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. पूरे मामले की जांच में महिला थाना पुलिस जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.