धनबादः जिला में सरकारी जमीन पर कब्जे को हटाने का मुहिम तेज हो गई है. शनिवार को जिला प्रशासन ने डीनोबली स्कूल भूली की ओर से कब्जा किए गए साढ़े तीन एकड़ जमीन को मुक्त कराने की दिशा में काम शुरु कर दिया गया. इसके तहत स्कूल गेट को जेसीबी मशीन लगाकर तोड़ दिया. साथ ही स्कूल प्रबंधन के सामने उनकी ओर से जीएम लैंड पर बनाई गई बाउंड्री को भी तोड़ने का निर्देश अपने अधीनस्थों को दिया गया.
इसे भी पढ़ें- 1 महीने से नहीं मिल रही थी बिजली, आक्रोशित ग्रामीणों ने BCCL कार्यालय में की तालाबंदी
जिला में सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जे को मुक्त कराने की दिशा में जिला प्रशासन इन दिनों रेस हो गया है. सदर एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने बाघमारा सीओ राकेश कुमार के साथ ईस्ट बसेरिया ओपी अंतर्गत डीनोबली स्कूल भूली की ओर से सरकारी जमीन पर की गई कब्जा हटाने के लिए जेसीबी और बड़ी मशीनें लगा दी. स्कूल प्रबंधन के सामने अधिकारियों ने स्कूल बिल्डिंग से सटी सरकारी जमीन पर निर्माण कराए जा रहे मजबूत गेट को तोड़ दिया जबकि अंदर तक की गई बाउंड्री को ध्वस्त करने का आदेश दिया.
इस दौरान सदर एसडीओ ने बताया कि पिछले दिनों शिकायत मिलने के बाद पहुंची विधानसभा की समिति ने भी अपने जांच में सरकारी जमीन पर स्कूल की ओर से अवैध कब्जा करने को सही पाया था. समिति ने अपनी रिपोर्ट राज्य के मुख्य सचिव को दी, जहां से स्थानीय प्रशासन को कार्रवाई करने का आदेश मिला है. उन्होंने बताया कि चार दिन पहले स्कूल प्रबंधन को सरकारी जमीन मुक्त करने से संबंधित नोटिस भेज दिया गया था, उस पर अमल नहीं किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई.