धनबादः जिला रेल मंडल के डीआरएम के निर्देश पर रेलवे क्वार्टर पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पाथरडीह रेलवे कॉलोनी में अवैध रूप से रहे लोगों के क्वार्टर का बिजली कनेक्शन काट कर तार को जब्त कर लिया गया. रेलवे प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रूप से रह रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना काल के बीच क्रिसमस की धूम, 1500 से अधिक रिक्शा चालकों को खिलाया गया खाना
क्वॉर्टर को खाली करने की अपील
पाथरडीह रेलवे के अनुभाग अभियंता राजकमल वर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. पाथरडीह लोको बाजार, कृष्णा मंदिर के समीप करीब 100 क्वॉर्टर के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं. राजकुमार वर्मा ने बताया कि कई बार लोगों को नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन क्वॉर्टर खाली नहीं किया गया. अवैध रूप से रह रहे लोगों की पूरी लिस्ट पहले ही तैयार की जा चुकी है. बिजली और पानी का कनेक्शन काटने की प्रकिया चल रही है. फिर भी यदि अवैध कब्जेधारियों ने यदि रेलवे का क्वॉर्टर खाली नहीं किया तो आरपीएफ और स्थानीय प्रशासन की मदद से क्वॉर्टर खाली कराया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह समय रहते रेलवे क्वॉर्टर को खाली कर दें.