ETV Bharat / state

धनबादः रेलवे क्वॉर्टर में अवैध कब्जा कर रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई, काटी गई बिजली - धनबाद में रेलवे क्वार्टर में बिजली काटी गई

धनबाद में रेलवे क्वॉर्टर पर अवैध कब्जा कर रह रहे लोगों के खिलाफ डीआरएम के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. अवैध रूप से रह रहे लोगों के क्वार्टर के बिजली का कनेक्शन काट कर तार को जब्त कर लिया गया.

action was taken against those occupying railway quarters in dhanbad
काटी गई बिजली
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 7:54 PM IST

धनबादः जिला रेल मंडल के डीआरएम के निर्देश पर रेलवे क्वार्टर पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पाथरडीह रेलवे कॉलोनी में अवैध रूप से रहे लोगों के क्वार्टर का बिजली कनेक्शन काट कर तार को जब्त कर लिया गया. रेलवे प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रूप से रह रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना काल के बीच क्रिसमस की धूम, 1500 से अधिक रिक्शा चालकों को खिलाया गया खाना

क्वॉर्टर को खाली करने की अपील
पाथरडीह रेलवे के अनुभाग अभियंता राजकमल वर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. पाथरडीह लोको बाजार, कृष्णा मंदिर के समीप करीब 100 क्वॉर्टर के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं. राजकुमार वर्मा ने बताया कि कई बार लोगों को नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन क्वॉर्टर खाली नहीं किया गया. अवैध रूप से रह रहे लोगों की पूरी लिस्ट पहले ही तैयार की जा चुकी है. बिजली और पानी का कनेक्शन काटने की प्रकिया चल रही है. फिर भी यदि अवैध कब्जेधारियों ने यदि रेलवे का क्वॉर्टर खाली नहीं किया तो आरपीएफ और स्थानीय प्रशासन की मदद से क्वॉर्टर खाली कराया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह समय रहते रेलवे क्वॉर्टर को खाली कर दें.

धनबादः जिला रेल मंडल के डीआरएम के निर्देश पर रेलवे क्वार्टर पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पाथरडीह रेलवे कॉलोनी में अवैध रूप से रहे लोगों के क्वार्टर का बिजली कनेक्शन काट कर तार को जब्त कर लिया गया. रेलवे प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रूप से रह रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना काल के बीच क्रिसमस की धूम, 1500 से अधिक रिक्शा चालकों को खिलाया गया खाना

क्वॉर्टर को खाली करने की अपील
पाथरडीह रेलवे के अनुभाग अभियंता राजकमल वर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. पाथरडीह लोको बाजार, कृष्णा मंदिर के समीप करीब 100 क्वॉर्टर के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं. राजकुमार वर्मा ने बताया कि कई बार लोगों को नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन क्वॉर्टर खाली नहीं किया गया. अवैध रूप से रह रहे लोगों की पूरी लिस्ट पहले ही तैयार की जा चुकी है. बिजली और पानी का कनेक्शन काटने की प्रकिया चल रही है. फिर भी यदि अवैध कब्जेधारियों ने यदि रेलवे का क्वॉर्टर खाली नहीं किया तो आरपीएफ और स्थानीय प्रशासन की मदद से क्वॉर्टर खाली कराया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह समय रहते रेलवे क्वॉर्टर को खाली कर दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.