धनबाद: कोयलांचल धनबाद की सड़कों पर अब तेज गति से वाहन चलाने वालों की खैर नहीं. अब सड़कों पर विशेष अभियान चलाकर इनके खिलाफ जुर्माना वसूला जाएगा. बुधवार को तेज गति से वाहन चलाने वाले 24 लोगों से जुर्माना वसूला गया. सड़क मार्ग पर निर्धारित गति सीमा से ज्यादा तेज गति के विरुद्ध बरवाअड्डा मुख्य मार्ग में पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) राजेश कुमार के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया.
यह भी पढ़ेंः रांची में बीजेपी की वर्चुअल प्रशिक्षण बैठक, प्रदेश संगठन महामंत्री ने कहा- कांग्रेस वंशवाद में डूबी पार्टी
इस अवसर पर इंटरसेप्टर वाहन से लगभग 125 वाहनों की जांच की गई. जिसमें निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन कर तेज गति से चलने वाले 24 वाहनों से एमवी एक्ट के अनुसार जुर्माना वसूला गया.
इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी (यातायात) राजेश्वर प्रसाद वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) राजेश कुमार, ट्राफिक सार्जेंट सत्येंद्र प्रसाद, जिला परिवहन (सड़क सुरक्षा सेल) के पदाधिकारी उपस्थित थे. अधिकारियों ने कि इस प्रकार का अभियान जिले में विभिन्न सड़कों पर लगातार जारी रहेगा.