धनबादः जिले के बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो में स्क्रैप व्यवसायी अर्जुन यादव और मजदूरों पर गोली बमबाजी करने वाले नामजद अभियुक्त विशु उर्फ विश्वजीत चटर्जी की गिरफ्तारी करने गए बाघमारा पुलिस पर अभियुक्त की पत्नी ने अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि बाघमारा थाना प्रभारी और थाना पुलिस बल उसके घर पहुंचे और उसके पति के बारे में पूछताछ करने लगे. घर में उसके पति को न पाकर उसके साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ-साथ गाली गलौज करने लगे.
इसे भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन को लेकर कोडरमा प्रशासन तैयार, सबसे पहले 3274 हेल्थ वर्कर्स को मिलेगी वैक्सीन
स्क्रैप व्यवसायी पर हमला
बाघमारा थाना क्षेत्र में स्क्रैप व्यवसायी पर दिनदहाड़े गोली बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले में स्क्रैप व्यवसायी की ओर से तीन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई थी. एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं अन्य दो फरार चल रहे हैं, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास लगातार किया जा रहा है. वहीं मामले में राजनीतिक रंग भी चढ़ चुका है. नामजद आरोपी सत्ता पक्ष के लोग और समर्थक बताए जा रहे हैं. इस मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी को निलंबित किया जा चुका है. फिलहाल महिला ने बाघमारा थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं मामले में डीएसपी निशा मुर्मू ने कहा कि मामले से जुड़ी शिकायत मिली है. शिकायत के आलोक में जांच की जा रही है.