धनबादः केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में शुक्रवार को इंसानियत को शर्मसार करने वाले घटना सामने आई थी. इसमें एक चार साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी गई थी. बाद में आहत बच्ची के पिता ने आत्महत्या कर ली थी. इस अपराध के तार झारखंड से जुड़ गए हैं. आरोपी संतोष धनबाद के झरिया इलाके के लोदना का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज का एक ऐसा गांव जहां बेटी की शादी करने से डरते हैं मां-बाप, जानिये क्यों
जानकारी के मुताबिक दस साल पहले आरोपी रोजगार की तलाश में दादरा और नगर हवेली गया था और यहां एक निजी कंपनी में काम करता था. लोदना के लोगों ने यूट्यूब पर जब उसकी वीडियो देखी तो उसके घर पहुंच गए, उसके पिता से लोगों ने पुष्टि करनी चाही. पहले तो उन्होंने टालमटोल किया, बाद में उसने स्वीकार कर लिया कि पुलिस ने उस केस का आरोपी उसके बेटे संतोष को ही बनाया है.
परिजन आरोपी से खफा
जघन्य अपराध में बेटे का नाम आने से दुखी परिजनों ने कहा कि उससे हमारा कोई मतलब नहीं है. उन्होंने बताया कि वह दो साल पहले लोदना आया था. इस वारदात में संतोष का नाम आने से परिजन भी बेहद गुस्से में हैं.परिजनों का कहना है कि पुलिस उसे सजा दिलाए.
अंगों को चाकू से काट दिया
शुक्रवार को नरौली के एक अपार्टमेंट में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी. आरोपी ने बच्ची के कई अंगों को चाकू से काटकर बैग में भर दिया था. इस मामले में संतोष के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या की प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है. बाद में इस मामले में संतोष ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया था.