धनबादः कोडरमा जिले के सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से पिछले दिनों फरार हुए कोरोना संक्रमित बंदी पप्पू कुमार को सदर थाना की पुलिस ने धर दबोचा. बंदी के फरार होने की सूचना कोडरमा पुलिस ने धनबाद पुलिस को दी थी.
और पढ़ें- नक्सली गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुका है अंजाम
कोरोना पॉजिटिव था बंदी
जानकारी के अनुसार वह अपने चाचा की हत्या का आरोपी है. गिरिडीह जेल में बंदियों की संख्या बढ़ जाने के बाद उसे 1 अप्रैल 2020 को कोडरमा जेल में अन्य बंदियों के साथ शिफ्ट किया गया था. जेल में कोरोना संक्रमित बंदी पाए जाने के बाद सभी की कोरोना जांच कराई गई थी, जिसमे पप्पू की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई.
सांस में तकलीफ होने के बाद उसे कोडरमा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. गुरुवार को वह चकमा देकर फरार हो गया था. पप्पू को पकड़ने वाले पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह भुवनेश्वर भागने की तैयारी में था. पप्पू को पकड़ने के बाद कोडरमा पुलिस को सूचना दे दी गई. उसे ले जाने के लिए कोडरमा पुलिस धनबाद के लिए रवाना हो चुकी है.