धनबादः जिले में फिर से एक बार रफ्तार का कहर देखने को मिला. सुदामडीह थाना अंतर्गत मोहलबनी नगीना बाजार के पास चंदनक्यारी डिगवाडीह मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल डाला. हादसे में साइकिल सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान 50 वर्षीय नियाज मियां के रूप में की गई है. वह बीसीसीएल में कार्यरत था. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के बीसीसीएलकर्मी, ग्रामीण काफी संख्या में इकट्ठा हो गए और गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पर सुदामडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अधेड़ को एंबुलेंस से बीसीसीएल अस्पताल भौरा भेज दिया.
ये भी पढ़ें-जंगली हाथियों की वजह से हुए नुकसान की मुआवजा राशि बढ़ेगी, किसको क्या मिलेगा? पढ़ें रिपोर्ट
एक स्थानीय चंदन ने बताया कि मोहम्मद निजाम हाजिरी बना कर ड्यूटी जा रहा था, तभी एक ट्रक की चपेट में आ गया. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक उसे तकरीबन 50 फीट घसीटते हुए ले गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर बीसीसीएल के विभिन्न ट्रेड यूनियन के लोग पहुंच गए. इधर नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर एक बैठक की जा रही है ताकि मृतक के आश्रितों को तत्काल नियोजन और मुआवजा दिया जा सके. वहीं प्रबंधन ने नियोजन मुआवजा देने पर सहमति जता दी है. लेकिन पारिवारिक विवाद होने के कारण परेशानी हो रही है. प्रबंधक का कहना है कि आपस में परिवार के लोग बैठकर फैसला करके नियोजन किसे देना है बता दें. उसे नौकरी दे दी जाएगी.