धनबाद: जिले में हाइवा मौत के दूत बन गए हैं. ताजा मामला झरिया थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक के पास का है. यहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पिता और एक अन्य बेटी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों ने दम तोड़ दिया. इधर हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो गए, लोगों ने झरिया बलियापुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. लोगों ने इंदिरा चौक के पास यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया. नाराज लोगों ने पत्थरबाजी कर हाइवा में तोड़फोड़ भी की. पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने में जुटी थी.
ये भी पढ़ें-धनबाद में जीटी रोड पर हादसा, 6 वर्षीय मासूम की मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि करमाटांड़ के रहने वाले हीरू गोराई अपनी दो बेटियां 25 साल की संतोषी और 17 साल की लक्ष्मी के साथ बाइक से मानटांड से घर लौट रहे थे. इस दौरान झरिया बलियापुर मुख्य सड़क मार्ग पर इंदिरा चौक के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में संतोषी की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि हीरू और लक्ष्मी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों दम तोड़ दिया. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. हालांकि इससे पहले ही हाइवा चालक घटनास्थल पर हाइवा छोड़कर फरार हो गया था. इधर आक्रोशित लोगों ने हाइवा में तोड़फोड़ शुरू कर दी. वहीं झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग को आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कराने की कोशिश में जुटी थी.