ETV Bharat / state

धनबाद में हाइवा से हादसा, टक्कर में बाप और दो बेटियों की मौत, हाइवा में तोड़फोड़ - झरिया बलियापुर मुख्य सड़क मार्ग

धनबाद में हाइवा से हादसे ने एक घर में कोहराम मचा दिया. हाइवा की टक्कर से बाइक सवार पिता और दो पुत्रियों की मौत हो गई. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने झरिया बलियापुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने पत्थरबाजी भी की.

Accident in Dhanbad due to hyv
धनबाद में हाइवा से हादसा
author img

By

Published : May 6, 2022, 7:10 PM IST

Updated : May 6, 2022, 7:53 PM IST

धनबाद: जिले में हाइवा मौत के दूत बन गए हैं. ताजा मामला झरिया थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक के पास का है. यहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पिता और एक अन्य बेटी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों ने दम तोड़ दिया. इधर हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो गए, लोगों ने झरिया बलियापुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. लोगों ने इंदिरा चौक के पास यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया. नाराज लोगों ने पत्थरबाजी कर हाइवा में तोड़फोड़ भी की. पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने में जुटी थी.

ये भी पढ़ें-धनबाद में जीटी रोड पर हादसा, 6 वर्षीय मासूम की मौत

स्थानीय लोगों ने बताया कि करमाटांड़ के रहने वाले हीरू गोराई अपनी दो बेटियां 25 साल की संतोषी और 17 साल की लक्ष्मी के साथ बाइक से मानटांड से घर लौट रहे थे. इस दौरान झरिया बलियापुर मुख्य सड़क मार्ग पर इंदिरा चौक के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में संतोषी की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि हीरू और लक्ष्मी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों दम तोड़ दिया. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. हालांकि इससे पहले ही हाइवा चालक घटनास्थल पर हाइवा छोड़कर फरार हो गया था. इधर आक्रोशित लोगों ने हाइवा में तोड़फोड़ शुरू कर दी. वहीं झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग को आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कराने की कोशिश में जुटी थी.

देखें पूरी खबर
कम उम्र लोग चला रहे हाइवाः स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन यहां लोग हाइवा के कारण काल के गाल में समा रहे हैं. कई जिंदगियां तबाह हो चुकी हैं, मामले में प्रशासन को कई बार लिखित आवेदन दिया गया. लेकिन प्रशासन सिर्फ वार्ता कर आश्वासन देता है. कार्रवाई के नाम पर प्रशासन महज खानापूर्ति करता है. हाइवा मालिक कम वेतन देने के चक्कर मे कम उम्र वालों के हाइवा चलाने के लिए दे देते हैं. हाइवा चलाने वाले ड्राइवर अनुभवी नहीं होते हैं, कम उम्र वाले चालक को हाइवा की स्टेयरिंग थमा दी जाती है, जिसका कारण वो जिम्मेदारी से काम नहीं करते.यह आश्वासनः घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद सीओ प्रमेश कुशवाहा ने लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की. सीओ ने बताया कि सरकारी प्रावधान के तहत आश्रित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा. एक्सीडेंटल क्लेम भी आश्रितों को मिलेगा. आगे से यहां हाइवा का स्पीड टेस्ट समय समय पर चेक किया जाएगा. हाइवा के ड्राइवर की भी जांच पड़ताल की जाएगी, ताकि हाइवा से होने वाले हादसों पर विराम लग सके.

धनबाद: जिले में हाइवा मौत के दूत बन गए हैं. ताजा मामला झरिया थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक के पास का है. यहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पिता और एक अन्य बेटी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों ने दम तोड़ दिया. इधर हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो गए, लोगों ने झरिया बलियापुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. लोगों ने इंदिरा चौक के पास यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया. नाराज लोगों ने पत्थरबाजी कर हाइवा में तोड़फोड़ भी की. पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने में जुटी थी.

ये भी पढ़ें-धनबाद में जीटी रोड पर हादसा, 6 वर्षीय मासूम की मौत

स्थानीय लोगों ने बताया कि करमाटांड़ के रहने वाले हीरू गोराई अपनी दो बेटियां 25 साल की संतोषी और 17 साल की लक्ष्मी के साथ बाइक से मानटांड से घर लौट रहे थे. इस दौरान झरिया बलियापुर मुख्य सड़क मार्ग पर इंदिरा चौक के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में संतोषी की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि हीरू और लक्ष्मी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों दम तोड़ दिया. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. हालांकि इससे पहले ही हाइवा चालक घटनास्थल पर हाइवा छोड़कर फरार हो गया था. इधर आक्रोशित लोगों ने हाइवा में तोड़फोड़ शुरू कर दी. वहीं झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग को आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कराने की कोशिश में जुटी थी.

देखें पूरी खबर
कम उम्र लोग चला रहे हाइवाः स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन यहां लोग हाइवा के कारण काल के गाल में समा रहे हैं. कई जिंदगियां तबाह हो चुकी हैं, मामले में प्रशासन को कई बार लिखित आवेदन दिया गया. लेकिन प्रशासन सिर्फ वार्ता कर आश्वासन देता है. कार्रवाई के नाम पर प्रशासन महज खानापूर्ति करता है. हाइवा मालिक कम वेतन देने के चक्कर मे कम उम्र वालों के हाइवा चलाने के लिए दे देते हैं. हाइवा चलाने वाले ड्राइवर अनुभवी नहीं होते हैं, कम उम्र वाले चालक को हाइवा की स्टेयरिंग थमा दी जाती है, जिसका कारण वो जिम्मेदारी से काम नहीं करते.यह आश्वासनः घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद सीओ प्रमेश कुशवाहा ने लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की. सीओ ने बताया कि सरकारी प्रावधान के तहत आश्रित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा. एक्सीडेंटल क्लेम भी आश्रितों को मिलेगा. आगे से यहां हाइवा का स्पीड टेस्ट समय समय पर चेक किया जाएगा. हाइवा के ड्राइवर की भी जांच पड़ताल की जाएगी, ताकि हाइवा से होने वाले हादसों पर विराम लग सके.
Last Updated : May 6, 2022, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.