ETV Bharat / state

ACB ने धनबाद के पूर्व मेयर को भेजा नोटिस, 200 करोड़ के प्राक्कलन घोटाले में आए जांच की जद में - पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल

एसीबी ने पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल को 200 करोड़ रुपये की इंटीग्रेटेड सड़क एस्टीमेट घोटाले की जांच को लेकर नोटिस भेजा है.

ACB notice  in 200 crore estimation scam to former dhanbad mayor
ACB ने धनबाद के पूर्व मेयर को भेजा नोटिस
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 10:40 PM IST

धनबाद: एसीबी ने पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल को नोटिस भेजा है. नगर निगम में 200 करोड़ रुपये की इंटीग्रेटेड सड़क एस्टीमेट घोटाले की जांच के संबंध में एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया है. इससे पहले सरकार के निर्देश पर 14वें वित्त आयोग की योजना के कार्य में लगभग 200 करोड़ रुपये के प्राक्कलन घोटाले की जांच एसीबी ने शुरू की थी.

ACB notice  in 200 crore estimation scam to former dhanbad mayor
एसीबी ने पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल

ये भी पढ़ें-जामताड़ा भूमि संरक्षण विभाग में प्राक्कलन घोटाला करने का आरोप, CM से जांच कर कार्रवाई की मांग

क्या था मामला

धनबाद नगर निगम में 14वें वित्त आयोग की योजना के कार्य में लगभग 200 करोड़ रुपये के प्राक्कलन घोटाले का मामला सामने आया था. इसके तहत 14 वें वित्त आयोग की राशि से धनबाद नगर निगम में 40 सड़कें स्वीकृत की गईं थीं. इनमें से 27 का प्राक्कलन नगर निगम के ही तकनीकी पदाधिकारियों ने बनाया था. डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के एवज में किसी भी परामर्शी एजेंसी को शुल्क का भुगतान नहीं किया गया. वहीं 13 सड़कों के साथ नाली, एलईडी लाइट, पेवर्स ब्लॉक आदि का प्रावधान होने के कारण परामर्शी एजेंसी मेसर्स मास एंड व्यॉड से इसका डीपीआर और डिजाइन परामर्श शुल्क देकर तैयार कराया गया. इन 13 सड़कों की कुल प्राक्कलित राशि 156.33 करोड़ रुपये बताई गई. कुल मिलाकर 40 सड़कों के लिए 200 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई. बाद में बरटांड़ के रहनेवाले राजकुमार की ओर से लाेकायुक्त से शिकायत की गई कि इन सड़कों की डीपीआर तैयार करने में कमीशन लिया गया और लागत बढ़ाकर दिखाई गई. इस मामले को लेकर लाेकायुक्त ने नगर विकास विभाग काे जांच का निर्देश दिया. विभागीय तत्कालीन संयुक्त सचिव एके रतन के नेतृत्व वाली टीम ने अपनी रिपाेर्ट में मामले की विस्तृत जांच कराने की अनुशंसा की थी.

एस्टीमेट घोटाले की जांच
ACB ने धनबाद के पूर्व मेयर को भेजा नोटिस
ACB notice  in 200 crore estimation scam to former dhanbad mayor
ACB ने धनबाद के पूर्व मेयर को भेजा नोटिस
राशि बढ़ाने के लिए अच्छी सड़कें तोड़ने का आरोपशिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया था कि धनबाद नगर निगम में 14वें वित्त आयोग की राशि से बनने वाली सड़कों का परामर्शी से डीपीआर तैयार कराकर पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के निर्देश पर पहले से अच्छी स्थिति वाली पीसीसी सड़कों को ही तोड़कर प्राक्कलित राशि कई गुना बढ़ा दी गई. बाद में पीसीसी सड़कों का निर्माण करा दिया गया. उसने यह भी आरोप लगाया था कि इसके लिए परामर्शी मेसर्स मास एंड व्यॉड को परामर्शी शुल्क के रूप में बढ़े हुए प्राक्कलन के अनुसार मोटी रकम दी गई. शिकायतकर्ता का आरोप है कि इसमें से 50 प्रतिशत राशि मेयर ने लिया.

धनबाद: एसीबी ने पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल को नोटिस भेजा है. नगर निगम में 200 करोड़ रुपये की इंटीग्रेटेड सड़क एस्टीमेट घोटाले की जांच के संबंध में एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया है. इससे पहले सरकार के निर्देश पर 14वें वित्त आयोग की योजना के कार्य में लगभग 200 करोड़ रुपये के प्राक्कलन घोटाले की जांच एसीबी ने शुरू की थी.

ACB notice  in 200 crore estimation scam to former dhanbad mayor
एसीबी ने पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल

ये भी पढ़ें-जामताड़ा भूमि संरक्षण विभाग में प्राक्कलन घोटाला करने का आरोप, CM से जांच कर कार्रवाई की मांग

क्या था मामला

धनबाद नगर निगम में 14वें वित्त आयोग की योजना के कार्य में लगभग 200 करोड़ रुपये के प्राक्कलन घोटाले का मामला सामने आया था. इसके तहत 14 वें वित्त आयोग की राशि से धनबाद नगर निगम में 40 सड़कें स्वीकृत की गईं थीं. इनमें से 27 का प्राक्कलन नगर निगम के ही तकनीकी पदाधिकारियों ने बनाया था. डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के एवज में किसी भी परामर्शी एजेंसी को शुल्क का भुगतान नहीं किया गया. वहीं 13 सड़कों के साथ नाली, एलईडी लाइट, पेवर्स ब्लॉक आदि का प्रावधान होने के कारण परामर्शी एजेंसी मेसर्स मास एंड व्यॉड से इसका डीपीआर और डिजाइन परामर्श शुल्क देकर तैयार कराया गया. इन 13 सड़कों की कुल प्राक्कलित राशि 156.33 करोड़ रुपये बताई गई. कुल मिलाकर 40 सड़कों के लिए 200 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई. बाद में बरटांड़ के रहनेवाले राजकुमार की ओर से लाेकायुक्त से शिकायत की गई कि इन सड़कों की डीपीआर तैयार करने में कमीशन लिया गया और लागत बढ़ाकर दिखाई गई. इस मामले को लेकर लाेकायुक्त ने नगर विकास विभाग काे जांच का निर्देश दिया. विभागीय तत्कालीन संयुक्त सचिव एके रतन के नेतृत्व वाली टीम ने अपनी रिपाेर्ट में मामले की विस्तृत जांच कराने की अनुशंसा की थी.

एस्टीमेट घोटाले की जांच
ACB ने धनबाद के पूर्व मेयर को भेजा नोटिस
ACB notice  in 200 crore estimation scam to former dhanbad mayor
ACB ने धनबाद के पूर्व मेयर को भेजा नोटिस
राशि बढ़ाने के लिए अच्छी सड़कें तोड़ने का आरोपशिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया था कि धनबाद नगर निगम में 14वें वित्त आयोग की राशि से बनने वाली सड़कों का परामर्शी से डीपीआर तैयार कराकर पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के निर्देश पर पहले से अच्छी स्थिति वाली पीसीसी सड़कों को ही तोड़कर प्राक्कलित राशि कई गुना बढ़ा दी गई. बाद में पीसीसी सड़कों का निर्माण करा दिया गया. उसने यह भी आरोप लगाया था कि इसके लिए परामर्शी मेसर्स मास एंड व्यॉड को परामर्शी शुल्क के रूप में बढ़े हुए प्राक्कलन के अनुसार मोटी रकम दी गई. शिकायतकर्ता का आरोप है कि इसमें से 50 प्रतिशत राशि मेयर ने लिया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.