धनबादः एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. महिला थाना में पदस्थापित एक एएसआई को 4 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. केस डायरी मैनेज करने के नाम पर वह पीड़ित व्यक्ति से 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था. पीड़ित सुधीर साव के द्वारा मामले की शिकायत एसीबी से की गई थी. जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर 4 हजार रुपए रिश्वत के लेते धर दबोचा.
ये भी पढ़ेंः नगर पंचायत का सहायक और अनुसेवक 10 हजार रुपये का घूस लेते गिरफ्तार, एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा
एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि केस डायरी मैनेज करने के नाम पर महिला थाना में पदस्थापित एएसआई सत्येंद्र कुमार 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था. जिसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने एसीबी कार्यालय में की थी. एसीबी की टीम ने जांच पड़ताल के दौरान मामले को सही पाया. जिसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर आज उसे सदर अस्पताल के समीप से 4 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
डीएसपी ने बताया कि उसने रिश्वत के लिए पीड़ित व्यक्ति को सदर अस्पताल बुलाया था. सदर अस्पताल परिसर में ही एएसआई सत्येंद्र पासवान रुपए ले रहा था. इस दौरान उसे एसीबी की टीम ने रिश्वत के साथ रंगे हाथ धर दबोचा.
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बिराजपुर के रहने पीड़ित सुधीर साव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पत्नी से विवाद चल रहा है. पत्नी के द्वारा महिला थाना में मामला दर्ज कराया गया था. मामले के निपटारे के लिए एएसआई सत्येंद्र कुमार 5 हजार रिश्वत की मांग कर रहा था. पिछले कई महीनों से वह परेशान चल रहा था. जिसके बाद उसने मामले की शिकायत एसीबी से की.